भाजपा स्थापना दिवस से अंबेडकर जयंती तक करेगी अनेक आयोजन
नीमच- भारतीय जनता पार्टी द्वारा अपने 45 वे स्थापना दिवस 6 अप्रैल से लेकर डॉक्टर अंबेडकर जयंती 14 अप्रैल तक विभिन्न आयोजन किए जाएंगे ।उक्त जानकारी भाजपा जिला कार्यालय पर आयोजित प्रेस वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष वंदना खंडेलवाल, वनीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार में कहीं। इस अवसर पर पूर्व जिला अध्यक्ष हेमंत हरित, मीडिया प्रभारी ओमप्रकाश काबरा ,कार्यालय मंत्री विनोद नागदा , गजेंद्र चावला आदि भाजपा नेता उपस्थित थे।
6 से 14 तक होगे आयोजन-
पत्रकार वार्ता में भाजपा जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश भाजपा द्वारा संगठनात्मक कार्यक्रम के तहत पार्टी के 45 वे स्थापना दिवस 6 अप्रैल से 14 अप्रैल अंबेडकर जयंती तक विभिन्न आयोजन प्रत्येक जिले के बूथ स्तर तक आयोजित किए जाएंगे ।
इसके तहत पार्टी के कार्यालय व कार्यकर्ताओं के घर पर भाजपा का झंडा लगाने, मंडल और विधानसभा स्तर पर सम्मेलन आयोजित करने, वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करना , मंडल व विधानसभा स्तर पर कार्यकर्ता सम्मेलन करने ,गांव बस्ती चलो अभियान के तहत चौपाल पर ग्रामीणों से चर्चा करने अंबेडकर जयंती पर बड़ा आयोजन करने, आदिका निर्णय लिया गया है जिसमेंबूथ लेवल से लेकर जिला स्तर तक के कार्यकर्ता शामिल होंगे।
ये भी पढ़े – जैन सोश्यल ग्रुप -नीमच युनीक के नये पदाधिकारियो का शपथ समारोह संपन्न