धार में चुनाव जीतने पर भाजपा ने निकाला विजय जुलूस, चुनाव परिणाम सामने आते ही जीते हुए प्रत्याशी अपनी जीत का जश्न मना रहे हैं तो वही धार विधानसभा की बहु चर्चित सीट से नीना विक्रम वर्मा की प्रचंड बहुमत से हुई ।
आपको बता दे की धार जिले की सात विधानसभा सीटों में से पांच विधानसभा सीटों पर कांग्रेस ने कब्जा जमा लिया तो वहीं धर्मपुरी और धार विधानसभा से भाजपा की जीत हुई ।
धार विधानसभा से नीना विक्रम वर्मा की लगातार यह पांचवीं ऐतिहासिक जीत हुई जिसको लेकर उनके समर्थकों को और कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह देखा गया उन्होंने आतिशबाजी कर विजय जुलूस निकालकर
दरअसल नीना विक्रम वर्मा धार विधानसभा से लगातार चौथी बार विधायक रही तो वही पार्टी ने इस बार उन पर एक बार फिर भरोसा जताया और भाजपा प्रत्याशी के रूप में उन्हें धार से चुनाव लड़ाया तो वहीं नीना वर्मा ने धार विधानसभा के मतदाताओं का दिल जीत कर एक बार फिर से प्रचंड बहुमत से ऐतिहासिक जीत हासिल की।नीना वर्मा की इसी ऐतिहासिक जीत को लेकर उनके समर्थको और कार्यकर्ताओं ने धार शहर में विजय जुलूस निकालकर आतिशबाजी कर कर जश्न मनाया तो, वहीं नीना विक्रम वर्मा ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।
धार से बगदीराम चौहान की रिपोर्ट
also read ~ भाजपा ने तिरला मंडल पर विजय मिलने पर आतिशबाजी के साथ मिठाई बाटी