भाजपा समर्थक दल ने किया समाज सेवी मोहन यादव को सम्मानित!
नीमच – यादव समाज की शान समाज के सक्रिय कार्यकर्ता सर्व धर्म प्रेमी गरीब असहाय एवं प्रताड़ित वर्गों के लोगों की मदद व सहयोग के लिए निरंतर खड़े रहन व शासन प्रशासन की समस्त योजनाओं की जानकारी से शहर के जनता को रूबरू करा आमजन को लाभान्वित कराते हुए पीड़ित व प्रताड़ित लोगों के दुख दर्द में शामिल हो सहयोगी बनने वाले यादव समाज की शान कई राजनीतिक, सामाजिक एवं सनातनी व मजदूर हितेषी पदों पर आसीन होकर धर्म की राह पर अपना कर्तव्य पूर्वक कर्म करने वाले मोहन यादव के अवतरण दिवस पर अ.भा.पू.जायसवार मोची समाज समरसता महासंघ, कल्याण कमलमय समर्थक समिति (नेशनल वालिंटियर भाजपा), भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा, राज्य सफाई कर्मचारी मोर्चा, केसरिया हिंदू वाहिनी, भाजपा पसमांदा मुस्लिम महासंघ,अन्नपूर्णा सेवा न्यास, भारतीय मजदूर संघ, भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा, वक्फ बोर्ड निगरानी समिति, गोरक्षा प्रकोष्ठ जैसे कई राजनेतिक व समाज सेवी संगठनों ने अपने अपने कार्यालयो पर पुष्पमाला पहना सनातन धर्म का प्रतीक केसरिया दुपट्टा गले में डाल मिठाई खिला गुलदस्ता भेंट कर सम्मानित किया गया !
इस अवसर चंद्रशेखर जायसवार, चंद्रप्रकाश (मोमू) लालवानी,मोंटू यादव,रईस पटवा, काबिल खान, मोहन यादव,करण नकवाल, शशांक सार्स, लोकेश खरे, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश (पप्पू) जैन, आयुष कोठारी, विशाल धेंधट, लोकेश यादव, दीलीप लालवानी, रोहित माली, राजेंद्र पहलवान, रोहित नरवाले,राहुल पामेचा, गब्बर यादव, अक्कू राठौर, उत्सव भाई ,अशोक यादव, बबलू यादव उड़ीसा आदि उपस्थित रहे !
ये भी पढ़े – वार्ड क्र. 22 में अतिथिगणों ने किया डामरीकरण रोड का भूमि पूजन