पोषण महा के अंतर्गत गणेशपुरा आंगनवाड़ी केंद्र को भाजपा मंडल सोशल मीडिया प्रभारी ने लिया गोद
सरवानिया महाराज ! महिला एवं बाल विकास परियोजना जावद के सेक्टर मोरवन अन्तर्गत आंगनवाड़ी केंद्र गणेशपुरा को पोषण महा के अंतर्गत भाजपा मंडल सोशल मीडिया प्रभारी सुरेंद्र जाट ने गोद लेकर इसके विकास की जिम्मेदारी ली है। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण माह के अंतर्गत चलाई जा रहे अभियान में प्रतिदिन जावद विधानसभा क्षेत्र के मोरवन मंडल मे भाजपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारी द्वारा सराहनीय पहल करते हुए अपनी स्वेच्छा से अलग अलग आंगनवाड़ि केंद्रों को गोद लिया जा रहा है। रविवार को भाजपा मंडल सोशल मीडिया प्रभारी के प्रतिनिधि तौर पर उनके पिताजी पटेल साहब शंकरलाल जाट आंगनवाड़ी केंद्र गणेशपुरा पहुचे व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता संतोष दायमा, सरपंच प्रतिनिधि बहादुर सिंह, सचिव ओम प्रकाश पाल को सहमति पत्र का आवेदन सोंपकर आंगनवाड़ी केंद्र को गोद लिया। इस दौरान आंगनवाड़ी केंद पर अन्य शैक्षणिक गतिविधियां संचालित करने पर सहयोग की बाद कही है। इस अवसर पर घनश्याम प्रजापत शिक्षक, रेखा मेघवाल शिक्षिका, आंगनवाडी कार्यकर्ता संतोष दायमा, सहायिका जेबुन मिर्ज़ा सहित बच्चे उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – सिंगोली में पहली बार संगीतमय श्रीमद देवी भागवत कथा का आयोजन