डीकेन नगर में 12 जनवरी को होगा विराट हिन्दू सम्मेलन
भव्य शोभायात्रा के साथ शुरू होगा सम्मेलन,सन्तों के आशीर्वचन व नगरवासियो का होगा सामूहिक सहभोज
डीकेन-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के अवसर पर डीकेन में 12 जनवरी 2026 को विराट हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।हिन्दू सम्मेलन के निमित्त डीकेन नगर के सकल हिन्दू समाज की बैठक गगरानी धर्मशाला में की गई।जिसमे हिन्दू सम्मेलन के खण्ड सयोंजक रमेश प्रजापत,सामाजिक समरसता सयोंजक अमित अरवेंदकर,खण्ड कार्यवाह श्रीलाल गुर्जर ने हिन्दू सम्मेलन आवश्यकता और सार्थकता पर प्रकाश डालकर विस्तृत रुपरेखा बताते हुए श्रीराम हिन्दू सम्मेलन आयोजन समिति डीकेन का गठन किया गया।जिसने समिति सयोंजक उमेन्द्र जोशी,सहसयोजक चन्द्रप्रकाश पालीवाल,ओमप्रकाश भुत,मुकेश खोखावत को बनाया गया। बैठक में विराट हिन्दू सम्मेलन के लिए लगभग 100 सदस्यों की आयोजन समिति का गठन किया गया। प्रचार-प्रसार एवं जनसंपर्क को प्रभावी बनाने के लिए पीले चावल, पत्रक एवं स्टीकर वितरण का निर्णय लिया गया। नगर के विभिन्न मोहल्लों एवं बस्तियों तक निमंत्रण पहुंचाने के लिए टोलियों का गठन किया जाएगा।ये टोलियां घर-घर संपर्क करेंगी और नगरवासियों को सम्मेलन में सहभागी बनने का निमंत्रण दिया जाएगा। साथ ही नगर में भगवा पताकाएं लगाई जाएगी।सम्मेलन से पूर्व वाहन रैली का आयोजन होगा।प्रतिदिन श्रीराम संकीर्तन रामधुन निकाली जाएगी।वही 12 जनवरी को सम्मेलन के दिन मातृशक्ति की सहभागिता से कलश यात्रा द्वारिकापुरी धर्मशाला से निकाली जाएगी।शोभायात्रा के बाद सन्तों का उदबोधन होगा तथा पुरे नगर का सामूहिक समरसता भोज होगा।

