प्रतापगढ़ पुलिस की बडी कार्यवाही कार में परिवहन करते हुए 79.860 किलोग्राम चांदी के जेवरात व 14 लाख रूपये की नगदी को किया जब्त

Shares

प्रतापगढ़ पुलिस की बडी कार्यवाही कार में परिवहन करते हुए 79.860 किलोग्राम चांदी के जेवरात व 14 लाख रूपये की नगदी को किया जब्त

प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में नानालाल सालवी वृताधिकारी वृत्त धरियावद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी देवगढ़ मिश्रीलाल चौहान उ०नि मय टीम द्वारा दौराने नाकाबंदी दिनांक 29.10.2024 को मारूती कार में से 79.860 किलोग्राम चांदी के जेवरात व 14 लाख रूपये की नगदी को बरामद किया गया ।

घटना का विवरणः- दिनांक 29.10.2024 को पुंगा तालाब पुलिस चौकी के सामने थानाधिकारी मय जाप्ते द्वारा नाकाबंदी की जा रही थी। दौराने नाकाबंदी प्रतापगढ की तरफ से एक मारूती कार Scross रजि. न. RJ 27 CK 5505 आती हुई दिखाई दी। जिसे जाप्ते द्वारा रोका जाकर चालक का नाम पता पुछा तो वाहन चालक ने अपना नाम पुष्करसिंह पिता सोहनसिह राजपुत उम्र 30 साल निवासी नई आबादी गेठेडी थाना मण्डफिया जिला चितौडगढ व साथी व्यक्ति ने अपना नाम महेन्द्रसिंह पिता रतनसिह सौंलकी उम्र 37 साल निवासी कालका माता रोड गणेश नगर पहाडा थाना गिर्वा जिला उदयपुर होना बताया। पुलिस जाप्ते को संदिग्ध लगने पर कार की तलाशी ली गयी तो कार में 04 बेग मिली। जिनको खोल कर देखा तो 4 बेग में कुल 79.860 किलोग्राम चांदी के जेवरात व 14 लाख रूपये नगदी मिली। जिनके बारे में कार चालक से पुछने पर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। पुलिस टीम द्वारा जेवरात तथा नगदी को धारा 106 बीएनएसएस में जब्त किया जाकर पुछताछ की जा रही है,,

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – अवैध शराब को किया जब्त

WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment