वार्ड क्रमांक 12 में दो स्थानों पर सीसी रोड निर्माण कार्य का हुआ भूमि पूजन।
मंदसौर-शनिवार को नगर पालिका परिषद मंदसौर के द्वारा वार्ड क्रमांक 12 में दो स्थानों पर सीसी रोड निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया गया। पमनानी हॉस्पिटल वाली रोड व टीवीएस शोरूम वाली गली में लगभग 10 लाख ₹50000 की लागत से सीसी रोड का निर्माण होने जा रहा है, कल इन दोनों निर्माण कार्य का भूमि पूजन नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रामादेवी बंशीलाल गुर्जर ने किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुनीताभावसार, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष एवं वार्ड के पूर्व पार्षद सुनील जैन महाबली, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष राम कोटवानी, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक प्रीतेश चावला, भाजपा नेता राजेश गुर्जर, भाजपा मंडल महामंत्री बंशी राठौर, उपाध्यक्ष घनश्याम खत्री, पार्षद गण रेखा सोनी, गरिमा भाटी, सुनीता गुजरिया, भावना पमनानी, पार्षद प्रतिनिधि नरेंद्र बंधवार, नंदलाल गुजरिया, राजेश सोनी एरावाला, क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता गण महेश सोनी एरावाला, अजय पोरवाल, रचना पोरवाल, सुनीता पाटीदार, अमित कपूर, गजेंद्र सुरावत, धनराज रैकवार, सीमा सोनी, पुष्पा धाकड़ आदि कई गणमान्य नागरिक गण भी उपस्थित है इन सभी ने नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती गुर्जर व क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती सुनीता भावसार का माला पहनाकर स्वागत किया।
ये भी पढ़े – जल का मुल्य बताकर आमजन को जागरूक किया