भीम आर्मी आज़ाद समाज पार्टी की बैठक संपन्न
सीतामऊ- शुक्रवार को समीपस्थ कोटेश्वर महादेव पर भीम आर्मी/आजाद समाज पार्टी का कार्यकर्ता मिलन समारोह व बैठक संपन्न हुई..बैठक में जिले में प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम करने को लेकर रूप रेखा तैयार की गई,साथ ही पार्टी व संघटन का सदस्यता अभियान, गाँव-गाँव चलो,घर-घर चलो अभियान शुरू करने को लेकर तथा जिले के संघटन पार्टी के विस्तार व मजबूत करने पर भी चर्चा हुई, बैठक में जिले के सभी तहसीलों से संघटन व पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी उपस्थित रहे, जिसमे जिला अध्यक्ष पवन कुमार रैदास, भीम आर्मी पूर्व जिला अध्यक्ष मंगलेश सूर्यवंशी,संभाग महासचिव पर्वत राठौर,आजाद समाज पार्टी पूर्ब जिला अध्यक्ष गुफरान पठान,कार्यवाहक अध्य्क्ष अर्जुन दकड़िया, गोपाल रायकवार, बालमुकंद सूर्यवंशी, दिलीप भुनेचा,आशीष मेहता, प्रकाश सोलंकी, प्रकाश सूर्यवंशी, सचिन यादव, केलाश सूर्यवंशी,अल्ताफ मंसूरी,अकरम शेख, मोहसिन कुरेशी,विकास हटिला, जीवन सूर्यवंशी, तालिब अंसारी,दिनेश सुर्यवंशी,सहित भीम आर्मी/ आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे,। बैठक मे सर्व सम्मति से भीम आर्मी जिला उपाध्यक्ष मुकेश सूर्यवंशी रामाखेड़ी को नियुक्त किया गया तथा आजाद समाज पार्टी जिला मीडिया प्रभारी अफ़ज़ल शेख रामाखेड़ी को नियुक्त किया गया।।