अरनोद महाविद्यालय में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा ने अति. जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
प्रतापगढ़ जिले के अरनोद तहसील में बजट सत्र 2023-24 में स्वीकृत महाविद्यालय में प्रवेश हेतु लगभग 1100 ऑफलाइन आवेदन प्राप्त हुए जिसमें से मात्र 200 सीटों पर एडमिशन होना हैं ऐसे में चिंता का विषय हैं कि अधिकांश गरीब आदिवासी दलित पिछड़े आर्थिक रूप से कमजोर छात्र/छात्राएं उच्च शिक्षा को अर्जित करने से वंचित रह जाएंगे तथा यह छात्र-छात्राएं किसी भी निजी महाविद्यालय में प्रवेश नहीं ले पाएंगे जिसमें उनका पूरा जीवन बर्बाद हो जाएगा। यह आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र हैं जो पहले से ही शिक्षा से काफी वंचित रहा हैं जिसमें भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा की मांग हैं कि पीड़ित शोषित व वंचित समुदाय के छात्र/छात्राओं की भावनाओं को समझते हुए तथा उनके उज्जवल भविष्य को ध्यान में रखते हुए तीन अतिरिक्त सेक्शन (सीटें) बढ़ाने की मांग करता हैं। जिसमें संगठन के जिला संयोजक विक्रम निनामा, राष्ट्रीय सदस्य सन्तोष भील, सामाजिक कार्यकर्ता बालू भील, अनिता पटेल, कैलाशी , कांता मीणा प्रतापगढ़ ब्लॉक संयोजक बद्री निनामा बालुराम ब्लॉक संयोजक अरनोद पन्नालाल खराड़ी, ईश्वर बालाराम गोविंद कटारा एवं अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
ब्यूरो चिफ अनिल जटिया
ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ शहर के नीमच नाका कालका माता मंदिर जाने वाला रोड़ पूरी तरह सतीग्रस्त