भारतीय मजदूर संघ ने सोंपा बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन !

भारतीय मजदूर संघ ने सोंपा बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन !

नीमच

Shares

भारतीय मजदूर संघ ने सोंपा बढ़ते वायु प्रदूषण को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन !

नीमच – पर्यावरण प्रदूषण की समस्या भारत में ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व में एक गंभीर विषय बना हुआ है इसी तरह नीमच जिले में भी प्रदूषण इतना फैल चुका है जिसके चलते मानव जीवन कई प्रकार की समस्याओं से जूझ रहा है वर्तमान में हरे भरे पेड़ों की कटाई जितनी बढ़ चुकी है उसकी तुलना में वृक्षारोपण में बहुत कमी आई है जिसके कारण वातावरण का तापमान पिछले वर्ष की अपेक्षा बढ़ गया है जिससे कई प्रकार की समस्याएं सामने आई है साथ ही सही प्रकार से जल संरक्षण न होने से भू-गर्भित जल का स्तर नीचे चला गया है इससे कई स्थानों पर जल की समस्या उत्पन्न हुई है जिसको लेकर भारतीय मजदूर संघ के जिला अध्यक्ष नितिन साहू के नेतृत्व में वायु प्रदूषण एवं हरे भरे पेड़ों की कटाई पर रोक लगाने के लिए एक ज्ञापन भारतीय मजदूर संघ ने जिला कलेक्टर के नाम सोपा और बढ़ते हुए प्रदूषण को लेकर जिला अध्यक्ष नितिन साहू ने ज्ञापन का वाचन करते हुए बताया कि जिले में बढ़ते वायु प्रदूषण से मानव जीवन खतरे के घेरे में घिरा हुआ है साथ ही हरे भरे वृक्षों की कटाई के चलते तापमान बढ़ने से जमीनी जलस्तर नीचे चला गया है जिससे कई जगह शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में जल की मात्रा अपर्याप्त नजर आने लगी है प्रशासन प्रशासन को चाहिए कि शहर के प्रमुख स्थानों पर प्रदूषण का स्तर दर्शाये जाने वाला इलेक्ट्रॉनिक बोर्ड लगवाया जावे एवं नदी नालों के पानी को भी प्रदूषित होने से बचाया जाये ओर अनावश्यक हरे भरे पेड़ पौधे की कटाई पर भी शक्ति से रोक लगाई जावे व सिंगल यूज प्लास्टिक से बनी सामग्री की बिक्री पर भी रोक लगाना चाहिए बढ़ते जल संरक्षण को रोकने के लिए सरकारी निजी आवास कार्यालय में वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगा वर्षा के जल को भूजल में रिचार्ज के नियम अनुसार व्यवस्था की जावे शहरों से निकलने वाले कचरो की प्रबंधन व्यवस्था की भी नियम अनुसार उचित तरीके से की जाए ज्यादा प्रदूषण फैलाने वाले उद्योगों पर शक्ति से कड़ी कार्रवाई की जाए ध्वनि प्रदूषण पर रोकथाम लगा आमजन के स्वास्थ्य की रक्षा की जाए शहर की सभी छोटी बड़ी नदियों एवं नालियों में एकत्रित जलकुंभी को बारिश से पहले हटवाकर नदियों का सौंदर्य बरकरार रख बहाव वाले पानी का संरक्षण एवं रोकथाम की जावे शहर में बिना अनुमति के हरे भरे वृक्ष ना कटे जावे इसकी भी समुचित व्यवस्था की जाए !
ज्ञापन के माध्यम से भारतीय मजदूर संघ में इन सभी शहर व जिले की जनहितैषी प्रमुख व्यवस्थाओं पर विशेष ध्यान आकर्षित कर तुरंत सभी जनहितैषी व्यवस्थाओं का तुरंत निराकरण कर शहर व जनहित में योगदान देने की मांग की !

ALSO READ -  पंडित नेहरू की पुण्यतिथि शहर ब्लॉक कांग्रेस मंदसौर द्वारा मनाई गई

इस अवसर पर भारतीय मजदूर संघ जिला अध्यक्ष नितिन साहू, महामंत्री सुभाष कुमावत, जिला कार्यकारी अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन बिजली कर्मचारी महासंघ, क्षेत्रीय सचिव राजमल व्यास, पेंशनर संघ अध्यक्ष शंभू प्रसाद शर्मा, प्रदीप शर्मा, प्रताप सिंह परिहार, निर्दोश शर्मा, जिला महामंत्री चंद्रशेखर जायसवार वनवासी कृषि ग्रामीण मजदूर संघ, कोषाध्यक्ष राजेश पोरवाल, कुलदीप, बसंती लाल राठौर, मोहन यादव, उमेश यादव, सौरभ चौहान, सुभाष बैरागी, की.एस मालवीय, अर्पित जोशी, लोकेश खरे, महेश, मोहन, महेंद्र, कृषि विभाग आयुष जाटव, मुकेश यादव आदि उपस्थित रहे !

ये भी पढ़े – प्रोफेसर डॉ नवीन कुमार चौहान हुए सम्मानित !

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *