आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष भरत पटेल भादवामाता में शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन में लेंगे भाग
भादवामाता । मध्य प्रदेश आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष भरत पटेल शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन में भाग लेने रविवार को भादवामाता आ रहे हैं ! कड़वा पाटीदार समाज धर्मशाला भादवामाता में आयोजित शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन में जिले के सेकड़ो अध्यापक भाग लेंगे साथ ही आसपास के जिले मंदसौर, उज्जैन, झाबुआ, रतलाम, धार के अध्यापक भी इस सम्मेलन में सहभागी बनेंगे ! इस अवसर पर सांसद सुधीर गुप्ता के साथ व नीमच विधायक दिलीपसिंह परिहार,माधव जी मारु, ओमप्रकाश सकलेचा भी इस अवसर पर मार्गदर्शन प्रदान करेंगे! भादवामाता में आयोजित अध्यापक शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन के बारे में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष दिनेश टांकवाल ने बताया कि इस सम्मेलन के माध्यम से हम हमारी शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बना पायेंगें ! जिलाध्यक्ष का सभी साथियों से आग्रह किया कि अधिक से अधिक संख्या में शिक्षा गुणवत्ता सम्मेलन में भाग लें और अपने हितों के बारे में अपने प्रांतीय अध्यक्ष के मुख से सुनें !
सम्मेलन के पश्चात सहभोज का आयोजन भी रखा गया है! सम्मेलन में जिलाध्यक्ष पवन पाटीदार, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान भी सम्मिलित होंगे, साथ ही समस्त संघों के जिलाध्यक्ष भी सम्मेलन में भाग लेंगे ! उक्त आशय की जानकारी आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के जिला प्रवक्ता भगतराम शर्मा भादवामाता ने दी!
ये भी पढ़े – नारायण गौशाला कछाला में गोवंश को गुड़ की लापसी खिला मनाया गया