चीताखेड़ा पंचायत में बैठे गूंगे-बहरे और अंधे जनप्रतिनिधियों को आमजन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं, जनता परेशान हैं-भगत मांगरिया

Shares


चीताखेड़ा पंचायत में बैठे गूंगे-बहरे और अंधे जनप्रतिनिधियों को आमजन समस्याओं से कोई सरोकार नहीं, जनता परेशान हैं-भगत मांगरिया

चीताखेड़ा । गूंगे-बहरे और अंधे जनप्रतिनिधियों की चीता खेड़ा ग्राम पंचायत बनी हुई है। आमजन समस्याओं से इन्हें कोई सरोकार नहीं है, पंचायत स्तर की कई जनसमस्याएं मुंह बाएं खड़ी है। पंचायत में बैठे जनप्रतिनिधि जनसमस्याओं का समाधान करने के बजाए आपस में एक दूसरे को नीचा दिखाने में अपनी राजनीतिक शक्ति लगा कर अपना नैतिक कर्तव्य समझ बैठे हैं।
इन दिनों गांव में नल जल योजना के तहत गांव की हर गली-मोहल्ले में पाइप लाइन डालने हेतु जेसीबी मशीन से थोड़े बहुत पैदल चलने जैसे मार्ग थे वह भी खोदकर आवागमन ही अवरुद्ध कर दिया गया है। विगत छः से 7 माह पहले से खोदे गए मार्ग को अभी तक न तो ठेकेदार ने ओर ना ही पंचायत द्वारा सुधारा तक नहीं गया है। न तो नल-जल योजना का ठेकेदार और ना ही ग्राम पंचायत इस ओर ध्यान दें रही है। पंचायत रास्ते को वैकल्पिक व्यवस्था भी करने में असफल साबित हो रही है। पंचायत के वार्ड नंबर 2 में न तो नालियां है और ना ही फर्सी ओर ना ही सीसी मार्ग,वर्तमान में बारिश के कारण आम रास्तों में पानी – किचड़ भरा रहने से आवागमन में भारी समस्या पैदा हो गई है वहीं दूसरी ओर ज्यादा समस्या रात होते ही विकराल रूप धारण कर लेती है क्योंकि स्टेट लाइट खंबों पर बल्ब ओर ना वेपरलेंप न ही ट्युबलाईट है अंधेरे में मार्ग से गुजरने वाले राहगीर किचड़ से लथपथ हो रहे हैं। कई बार पंचायत में बैठे जवाबदारों को समस्या से अवगत कराया गया लेकिन गूंगे-बहरे और अंधे की तरह न तो सून रहे ओर ना ही मौके पर देखने जा रहे ओर ना ही कुछ बोल रहे हैं। इसी तरह गांव में चारों ओर कई वार्डों में गंदगी के ढेर लगे हुए हैं, मच्छरों की भरमार हो रही है बारिश के चलते भयंकर बदबू मार रहे हैं। तो कहीं जहरीले जानवर सांप,गोयरे निकल रहे हैं। रहवासियों का जीना दुश्वार हो गया है, पंचायत में बैठे जनप्रतिनिधि चुनाव में जीत जाने के बाद शपथ ग्रहण समारोह के दौरान इमानदारी और बिना भेदभाव निष्ठावान से जनहित में कार्य करने की शपथग्रहण ली गई थी। शपथ से भी मुकर कर अपने नैतिक कर्तव्यों को भुल गए हैं। गांव के नागरिक छोटे मोटे प्रमाण पत्र पर हस्ताक्षर के लिए भी सरपंच महोदया के चक्कर लगाते रहते हैं समय पर प्रमाण पत्र भी उपलब्ध नहीं हो रहा है। पंचायत में बैठे जनप्रतिनिधि अगर जनहित में कार्य नहीं कर सकते हैं तो उन्हें नैतिकता के आधार पर पद से त्यागपत्र दे देना चाहिए।
गांव का अति व्यस्ततम मार्ग जैन गली चांदनी चौक में विगत कई वर्षों से खण्ड हर पड़ा हुआ है इस खण्ड हर से आएं दिन जानलेवा जहरीले जानवर सांप गोयरे निकलते रहते हैं। गंदगी कचरा बारिश में गीला हो जाने से भयंकर बदबू आती है जिससे मौहल्ले वासियों का जीना मुश्किल हो गया है। मकान निवासी दशरथ माली का कहना है कि वार्ड नंबर 2 में रहवासियों की जनसमस्याओं को लेकर सरपंच प्रतिनिधि को दो सालों से समस्या का समाधान हेतु अवगत कराया जा रहा है परन्तु सरपंच प्रतिनिधि मासूम बच्चों की तरह हां हां करवा देंगें। जैसे ठंडे डोज दे रहा है। पंचायत सचिव नवीन पाटीदार का कहना है कि एक दो दिन में कुछ भी करके वैकल्पिक व्यवस्था करवा देंगे।

ये भी पढ़े – राबडिया के बालेश्वरी माता जी मन्दिर पर मनाई जाएगी गुरु पूर्णिमा,गुरु पूजन, अभिषेक, भजन कीर्तन एवं भण्डारे का होगा आयोजन

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment