पैदल यात्रा निकालकर भादवामाता को ओढ़ाई इक्कावन फिट की चुनरी
भादवामाता । गुप्त नवरात्रि के शुभ अवसर पर बुधवार को मालवा कि वैष्णोदेवी महामाया भादवामाता को स्थानीय गांव की महिलाओं ने गांव एवं क्षेत्र कि खुशहाली सुख शांति एवं तरक्की की कामनाओं को लेकर 3 किलोमीटर पैदल यात्रा निकालकर 51 फिट कि चुनर ओढ़ाई । दोपहर 12 बजे सभी महिलाएं जवासा चौराहे पर एकत्रित हुई वहां से पैदल यात्रा प्रारंभ हुई । सभी महिलाएं ढोल के साथ माता के भजनों पर नाचते गाते और जयकारे लगाते हुए गावं के प्रमुख मार्गो से होते हुए शाम 5 बजे मंदिर पहुंची जहां माता को चुनरी ओढ़ाई की गई । इस अवसर 100 से अधिक महिलाएं व बालिकाएं उपस्थित रही।
ये भी पढ़े – श्री बद्रीलाल जी पुरोहित ने किया भादवामाता धर्मशाला अध्यक्ष का पदभार ग्रहण
WhatsApp Group
Join Now