जिले की नन्ही क्रिकेटर सुशीला मीणा से भड़ाना ने की मुलाकात प्रदेश अध्यक्ष राठौर से करवाई दूरभाष पर बात

Shares

जिले की नन्ही क्रिकेटर सुशीला मीणा से भड़ाना ने की मुलाकात प्रदेश अध्यक्ष राठौर से करवाई दूरभाष पर बात

प्रतापगढ़ / भारतीय जनता पार्टी प्रदेश महामंत्री एवं देवनारायण बोर्ड अध्यक्ष ओम प्रकाश भढ़ाना ने आज रामेर तालाब ग्राम पंचायत पिपलिया तहसील धरियाबाद पहुंच कर प्रतापगढ़ जिले की बाल क्रिकेटर सुशीला मीणा के आवास पहुंचकर उससे मुलाकात की और सम्मानित किया । इस अवसर पर भड़ाना ने प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ से दूरभाष पर बाल क्रिकेटर सुशीला मीणा कीबातचीत करवाई । भाजपा जिला प्रवक्ता गोपाल दवाई ने एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि भडाना के साथ में प्रधान हकरी देवी मीणा , मंडल अध्यक्ष बाबूलाल विजयवर्गीय , किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष प्रेम सिंह झाला , यूवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पुष्पेंद्र मीणा , रमेश कोठारी तथा पार्टी के जिला मंडल के पदाधिकारी उपस्थित रहे । बढ़ाना ने नन्ही बालिका सुशीला मीणा की गेंदबाजी की तारीफ की । इस अवसर पर भड़ाना ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ से सुशीला मीणा की दूरभाष पर बातचीत करवाई और विद्यालय में अतिरिक्त कक्षा कक्ष निर्माण हेतु सांसद मद से एक कमरा बरामदा निर्माण की अनुशंसा की साथ ही राजस्थान सरकार की ओर से विद्यालय भवन निर्माण, खेल विद्यालय के निर्माण का कार्य करने की बात कहीं।

ब्यूरो चिफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े –प्रतापगढ़ एक दिवसीय कार्मिक प्रशिक्षण का हुआ समापन

Shares
ALSO READ -  पुरुषोत्तम रुपाला द्वारा राजपूत समाज की महिलाओं पर टिप्पणी से समाज में आक्रोश
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment