मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेल्लारी टीम ने जीता फाइनल मैच

मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेल्लारी टीम ने जीता फाइनल मैच

मंदसौर

Shares

मॉर्निंग क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेल्लारी टीम ने जीता फाइनल मैच

दलौदा – मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के तत्वाधान मे आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बेलारी की टीम ने जीता शाहिद 11 सोनगिरी की टीम ने फाइनल मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 16 ओवर में 174 रन बनाए गए वही जवाब में बेलारी की टीम ने मुकाबले को 15 ओवर में ही जीत हासिल कर ली । मैच में मेन ऑफ द मैच हिमांशु को दिया गया जिन्होंने 15 बाल पे 50 रन बनाए वही मेन ऑफ द सीरीज का खिताब बेलारी के ऑलराउंडर अल्फेज को दिया गया ।
इस क्रिकेट फाइनल के मैच में मुख्य अतिथि लोकप्रिय विधायक विपिन जैन, जनपद अध्यक्ष बसंत शर्मा दलौदा के नवनिर्वाचित सरपंच प्रतिनिधि दिलिप चंदेल, अनिल  भंडारी,अजय रातडिया,गज्जू भंडारी , रतनलाल गूगर, रौनक भटेवरा रहे हैं ।
मैच के अंपायर श्याम गुजर , अभिषेक रहे। वही स्कोरिंग का जिम्मा विशाल व्यास व कमेंट्री का जिम्मा आदिल ने संभाला, कार्यक्रम का संचालन श्याम  गूगर द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का आभार  विश्वप्रताप सिंह भाटी(विकी) द्वारा किया गया ।
 अतिथि का स्वागत मॉर्निंग क्रिकेट क्लब दलौदा के आयोजन करता काला भाई राठौर,रईस भाई मेव, ऐजाज खान, विश्वप्रताप सिंह भाटी (विकी) द्वारा व मॉर्निंग क्रिकेट क्लब के सभी साथियों द्वारा किया गया । इस अवसर पर लोकप्रिय विधायक  विपिन जैन द्वारा स्वच्छता मित्रों का भी सम्मान किया गया

ये भी पढ़े – संगठन में जमीनी कार्यकर्ताओं को पार्टी मौका देगी – जयवर्धन सिंह

Shares
ALSO READ -  आर्ट ऑफ़ लिविंग मंदसौर के वरिष्ठ शिक्षक खुमान सिंह चुंडावत की एक और उपलब्धि, श्री चुंडावत अब पारलौकिक प्रक्रिया के शिक्षक भी होंगे।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *