बेगूं वेणी यश साधना संस्थान से गुरु माँ यश सुशीष्या उप प्रवृतिनी पूज्या मैना कंवर जी महाराज साहब आदि थाना 8 का हुआ मंगल विहार
सिंगोली:- बेंगु की धरा पर सुबह 8:15 पर उप प्रवृतिनी मैना कंवर जी म. सा. का मंगल विहार अहिंसा सर्किल, मिस्त्री मार्केट, पुराना बस स्टेण्ड ,सदर बाजार ,लालबाई फूलबाई चौक ,कसेरिया चौक ,लक्ष्मी नाथ मंदिर, गांधी बाजार होते हुए महा प्रताप सूर्य सभा भवन मे हुवा जिसमे बेगूं
विहार यात्रा मे जय घोष के नारे मंगल करणी जय यश गुरुणी, जय आन्दन करणी जय यश गुरुणी ,गुरु देव वेणी चन्द जी महाराज के साथ बेगूं जैन समाज के अनेक श्रावक एवं श्राविकाएं विहार यात्रा मे सम्मिलित हुए अनेक जगह पूज्या महाराज साहब ने मांगलिक प्रदान करते हुए नियम त्याग प्रताख्यान करवाए
महा प्रताप सूर्य सभा भवन पहुंचने के पश्चात सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की ये बेगूं की पावन धरा जहाँ पर अनेक महापुरुषों ने संयम धारण करके जिन शासन की शोभा बढ़ाई है जहाँ पर शीतल संप्रदाय आर्चाय श्री पन्ना लाल महाराज के अंतिम आचार्य प्रवर श्री प्रताप चंद जी म. सा. हुए है उन्ही के नाम से ये महा प्रताप सूर्य सभा भवन बना है जिसका अभी नव निर्माण हुवा है इस भवन मे अनेक महापुरुषों के त्याग एवं तपस्या की ऊर्जा समाहित है परिवर्तन संसार का नियम है समय के साथ हर चीज का परिवर्तन आवश्यक हो जाता है। धर्म की महिमा महान है व्यापार के साथ धर्म भी साथ आवश्यक है इस भवन के प्रति पूज्या महाराज साहब ने मंगल कामना व्यक्त करते हुए कहा कि ये भवन साधु -साध्वी श्रावक एवं श्रविका सभी के लिए धर्म साधना का उत्तम स्रोत बने 2026 बेगूं शहर में महा प्रताप सूर्य सभा भवन में चातुर्मास की विनती श्रद्धालुओं ने की इस अवसर पर सभी संघों के अध्यक्ष व मंत्री महिला मंडल बहु मंडल बालिका मंडल श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे कार्यक्रम पश्चात अंत में नवनीत पगारिया द्वारा सभी का आभार प्रकट किया गया उक्त जानकारी गौतम सुराणा ने दि!
महेंद्र सिंह राठौड़
ये भी पढ़े –वन विभाग ने बच्चों को कराया जंगल का भृमण, पशु पक्षी वनस्पतियों के बारे में बताया