बानोड़ा बालाजी का रथ धारडी में प्रस्थान किया

Shares

धारडी बानोड़ा बालाजी का रथ धारडी में प्रस्थान किया धारडीवासी( कदवासा चोराया) बालाजी का स्वागत करने चौराहे पर पहुंचे वहां पुष्प वर्षा की गई देव नारायण भगवान के मंदिर पर पूजा अर्चना की गई भक्ततो का जुलुस 2 km लंबा था जुलूस के ठीक आगे पंजाब का CRP बैंड था और था अनेक डीजे थे धर्म प्रेमी बंधु युवा हाथों में भाले और ढाल लिए हुवे थे और उनके पीछे युवा बहने हाथों में तलवारे लिए हुवे थी उनके बाद में दोनों रथ साथ चल रहे थे उनके पीछे तोपों से पुष्प वर्षा की जा रही थी बानोड़ा बालाजी के दर्शन करने पूरे गांव के भक्तजन दर्शन कर अपने को धन्य किया हनुमान जी के मंदिर पर आरती पूजा अर्चना की गई उसके बाद बालाजी का रथ ओर भक्तों का काफिला धनगांव प्रस्थान किया,,

ये भी पढ़े – आकांक्षी कार्यक्रम की समीक्षा बैठक आयोजित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment