सीतामउ स्थित बलदेव सेनजी महाराज के मंदिर का जिर्णोदार होगा

Shares

सीतामउ स्थित बलदेव सेनजी महाराज के मंदिर का जिर्णोदार होगा

श्री कृणानंद गुजराती सेन समाज कल्याण संस्थान ने आमजनों के बीच बनाई एक नई पेठ, शोक संवेदना संदेश एवं उत्कृष्ठ सेवा सम्मान देकर एकता बनाई

मंदसौर। सीतामउ स्थित बलदेव सेनजी महाराज के मंदिर का जिर्णोदार होगा यह निर्णया सर्व सहमति से निया गया। सामाजिक विकास के साथ ही सामाजिक एकता के प्रयास को लेकर श्री कृणानंद गुजराती सेन समाज कल्याण संस्थान ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के गांव रूणीजा एवं महुवी मे एक निजी पगड़ी कार्याक्रम मे शामिल आमजनों के बीच शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए सामाजिक एकता को अवश्यक मानते हुए जिलाध्यक्ष बलराम राठौर ने कहा की श्री कृणानंद गुजराती सेन समाज कल्याण संस्थान समाज मे एकता की नई पेठ कायम कर ली है। समाजिक परिवारों मे शोक संवेदना संदेश एवं वरिष्ठ व्यक्तियों को उत्कृष्ठ सेवा सम्मान देकर एकता बनाई जा रही है ताकी भविष्य मे सामाजिक संगठन मजबुती से अन्य समाज की तरह एक विकसत एवं समृद्ध समाज बन सके। सुवासरा के सामाजसेवी दिनेश सोलंकी को उत्कृष्ठ समाजसेवा सम्मान प्रदान किया गया। इस अवसर पर संस्थान के कोषाध्यक्ष दयाराम चौहान, सह सचिव डॉ.दिनेश सोलंकी, सदस्य भुवानी शंकर सेन, कैलाशचंद्र भाटी सुठी, देवीलाल सेन तितरोद, कचरूलाल सोलंकी ठंढेड़ा, श्यामलाल चौहान मेलखेड़ा, संजय चौहान बोलिया युवा अध्यक्ष, सरेश सेलंकी एडवोकेट सीतामउ, अमीत सोलंकी सुवासरा, रमेश सोंलकीं प्रतापगढ़ आदी मौजुद थे।

ये भी पढ़े – सिक्ख समाज द्वारा निकाले गए नगर कीर्तन चल समारोह का कांग्रेस जन ने पुष्प वर्षा कर स्वागत किया

Shares
ALSO READ -  धूलभरी अंधड़ ने मचाया कोहराम
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment