पालवीया फाउंडेशन की ओर से बच्चो को बैग एवम स्टेशनरी वितरित

पालवीया फाउंडेशन की ओर से बच्चो को बैग एवम स्टेशनरी वितरित

राजस्थान

Shares

पालवीया फाउंडेशन की ओर से बच्चो को बैग एवम स्टेशनरी वितरित

अरनोद राजकीय प्राथमिक विद्यालय गोतमेश्वर में बच्चो को बैग वितरण किए गए प्रधानाध्यापिका सोनिया नाई ने बताया की पालवियां फाउंडेशन मुंबई सुरेश छगन लाल जैन की ओर से विद्यालय के 45 बच्चो को बैग स्टेशनरी एवम बिस्किट वितरित किए गए। कार्यक्रम में फाउंडेशन के प्रतिनिधि मीनाक्षी शर्मा प्रदीप शर्मा प्रधानाचार्य लालगढ़ गोपीलाल भांभी आदि अथितियो का स्वागत अभिनंदन विद्यालय परिवार की ओर से किया गया। प्रतिनिधि मीनाक्षी शर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा की फाउंडेशन विद्यालय के भौतिक एवम शैक्षणिक सामग्री में कोई कमी नहीं आने देगा ,बच्चो से कहा की आप खूब मन लगाकर पढ़ाई करे प्रधानाचार्य भाँभी ने ने कहा की भामाशाह द्वारा विद्यालय में बच्चो के लिए इस प्रकार कार्य प्रशंसनीय हे। प्रदीप शर्मा ने कहा की हमारा हर संभव प्रयास रहेगा की विद्यालय में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहे और बच्चो के लिए पढ़ाई है तू एक सकारात्मक माहौल बने अध्यापिका दीपिका चौधरी द्वारा आभार व्यक्त किया गया कार्यक्रम का संचालन सोनिया नाई द्वारा किया गया राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बनेडिया कला में भी फाउंडेशन द्वारा 60बच्चो को बैग वितरण किए गए प्रधानाध्यापक संजय कुमार मेहता ने बताया की एक कार्यक्रम आयोजित कर बैग वितरण किए गए।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा मय जाप्ता के शहर प्रतापगढ में की पैदल गश्त

Shares
ALSO READ -  गीता जयंती का हुआ आयोजन दीपनाथ महादेव में गीता पाठ एवं हवन सम्पन
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *