बद्रीलाल पुरोहित बने धर्मशाला के अध्यक्ष

Shares

बद्रीलाल पुरोहित बने धर्मशाला के अध्यक्ष

भादवामाता । मालवा कि वैष्णो देवी महामाया भादवामाता के दरबार में स्थित अखिल भारतीय श्री गुर्जर गौड़ ब्राह्मण धर्मशाला के अध्यक्ष का निर्वाचन रविवार को धर्मशाला परिसर पर संपन्न हुआ जिसमें बद्रीलाल पुरोहित महागढ़ कैलाशचंद्र शर्मा बांगरेड़ से 128 मतों से निर्वाचित हुए । सुबह 8 बजे से 3 बजे तक मतदान हुआ उसके बाद मतगणना की गई । 11-11 हजार रु के 523 ट्रस्टीयों में से 480 ने मतदान का प्रयोग किया इसमें बद्दीलाल पुरोहित को 303 कैलाशचंद्र शर्मा को 175 मत मिले वही 2 मत निरस्त हुए समाजजनों इस्ट मित्रों ने पुरोहित को शुभकामनाएं दी।

ये भी पढ़े – मनासा में संभाग केसरी, वेट चेम्पीयन कुश्ती महादंगल में उमडा जनसैलाब

Shares
ALSO READ -  ग्रामपंचायत स्तर पर कांग्रेस संगठन को मजबूत किया जाएगा - अनिल शर्मा
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment