उज्जैन जिले की बड़नगर पुलिस ने घेराबंदी कर अनाज व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का बड़ा खुलासा किया गया

उज्जैन जिले की बड़नगर पुलिस ने घेराबंदी कर अनाज व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का बड़ा खुलासा किया गया

उज्जैन

Shares

मध्य प्रदेश की पुलिस को मिल रही लगातार सफलता के तहत उज्जैन जिले की बड़नगर पुलिस ने घेराबंदी कर अनाज व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का बड़ा खुलासा किया गया और पुलिस के द्वारा तीन कुख्यात बदमाश लुटेरे आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की ठौस कार्रवाई चल रही है। आज मध्य प्रदेश की पुलिस को मिल रही लगातार सफलता के तहत उज्जैन जिले की बड़नगर पुलिस ने घेराबंदी कर अनाज व्यापारी के साथ हुई लूट की वारदात का बड़ा खुलासा किया गया और पुलिस के द्वारा तीन कुख्यात बदमाश लुटेरे आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की ठौस कार्रवाई चल रही है।वही बड़नगर पर फरियादी मनोहर खाबिया निवासी शिवाजी पथ बड़नगर के द्वारा बताया गया कि मेरी अनाज गल्ले की दुकान कैसुर रोड़ सांवरिया चौपाटी पर है रोजाना सुबह 05.00 बजे दुकान खोलने व अनाज खरीदने के लिए रुपये लेकर जाता हुँ आज भी सुबह करीबन सुबह 05.25 बजे मैं अपने घर से दुकान पर जाने के लिए अपनी मोटर साइकिल से निकला तथा झोले में 1 20000/- रुपये नगद जिसमें 500-500 के नोट की दो गड्डियां तथा ₹200 के नोट की एक गाड्डी थी जब मैं अपनी दुकान पर जा रहा था तो अंग्रेजी शराब दुकान के सामने खोब दरवाजा पर तीन लड़के एक लाल रंग की मोटर साइकिल के पास खड़े थे व मेरी तरफ देख रहे थे मैं उन्हें वहीं खड़ा छोड़कर अपनी दुकान पर चला गया जहां जाकर मैंने अपनी दुकान का शटर खोला व दुकान पर रखे लकड़ी के गले में झोले में रखे 120000/- रुपए रखे वह गले को दुकान के बाहर टेबल पर ताला लगाकर रख दिया तथा करीब 05:35 बजे में अपनी दुकान के बाहर जब झाड़ू लगा रहा था तभी जो तीन लड़के मुझे अंग्रेजी शराब दुकान के सामने खड़े मिले थे वही तीनों लड़के लाल रंग की मोटर साइकिल से मुंह पर कपड़ा बांधकर मेरी दुकान पर आए तथा पीछे बैठे लड़के ने मोटर साइकिल से नीचे उतरकर अपने हाथ में लिए बेसबॉल जैसे डंडे से मेरे ऊपर अचानक हमला किया जिससे मुझे बाएं हाथ की अंगुली वह बाएं आंख के ऊपर चोट आई तभी मोटर साइकिल पर बीच में बैठे लड़के ने मोटरसाइकिल से नीचे उतरकर मेरी टेबल पर रखा मेरा लकड़ी का गला जिसमें 120000/- रुपए रखे थे वह वहां से उठा लिया व मेरे उस गल्ले को लेकर तीनों लड़के मोटरसाइकिल पर बैठकर लोहान तरफ भाग गये फरियादी की रिर्पोट पर थाना बड़नगर पर अपराध क्रमांक 351/24 धारा 309(6) बीएनएस दर्ज कर तुरन्त विवेचना प्रारम्भ की गई और पुलिस के द्वारा सीसीटीवी फुटेज कैमरे के आधार पर तीनों बदमाश लुटेरे आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जिनमें विरोध आगे की ठौस कार्रवाई चल रही है।

ALSO READ -  उज्जैन का नाम फिर दर्ज हुआ गोल्डन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में

ये भी पढ़े – थाना बड़नगर पुलिस की बड़ी कार्यवाही।

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *