सिंगोली में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न।

Shares

सिंगोली में आयुर्वेद चिकित्सा शिविर सम्पन्न।

दिनांक 22/02/2025 को जिला आयुष अधिकारी डॉ . आशीष कुमार वोरना के मार्गदर्शन में आयुर्वेद औषधालय थडोद के द्बारा सिंगोली में सर्व रोग निदान आयुर्वेद चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में आमवात संधिवात कमर दर्द शिरशूल प्रतिश्याय खांसी श्वास अध्यमान अग्निमांध चर्मरोग उच्च रक्तचाप शुगर अश्मरी मूत्रकृछ आदि के 103 रोगियों का डा. आर.पी.वर्मा के द्बारा परीक्षण कर उपचार किया गया एवं निशुल्क औषधियों का वितरण किया । शिविर में डॉ .आर.पी.वर्मा ने उपस्थित लोगों को दिनचर्या ऋतु चर्या के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। उच्च रक्तचाप एवं शुगर में उपयोगी एकल आयुर्वेदिक औषधि पौधों के बारे में जानकारी दी गई। शिविर नगर के समाजसेवी सेठी जी श्री प्रकाश जी नागोरी के सहयोग से आयोजित किया गया। शिविर में डॉ .आर.पी.वर्मा श्रीमती संजू भदौरिया भंवरलाल खराडी एवं श्री गोविन्द दास ने सेवाएं दी।

सिंगोली से ख्वाजा हुसैन मेवाती

ये भी पढ़े – अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस मनाया गया

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment