सिकलसेल एनीमिया और थैलेसीमिया पर एनसीसी कैडेट द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

सिकलसेल एनीमिया और थैलेसीमिया पर एनसीसी कैडेट द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

खंडवा

Shares

सिकलसेल एनीमिया और थैलेसीमिया पर एनसीसी कैडेट द्वारा आयोजित जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

खण्डवा – श्री नीलकंठेशवर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय खंडवा में सिकलसेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया नामक अनुवांशिक रोगों के बारे में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन संस्था के प्राचार्य के मार्गदर्शन में किया गया। मुख्य वक्ता के रूप में फार्मास्यूटिकल रसायन विभाग के प्रोफेसर त्रिभुवन सिंह सिसोदिया ने बताया कि सिकलसेल एनीमिया एवं थैलेसीमिया रक्त से संबंधित अनुवांशिक रोग है। इन रोगों में लाल रक्त कणिकाएं आरबीसी की आकृति बिगड़ जाती है। जिससे आरबीसी की ऑक्सीजन के वहन की क्षमता प्रभावित होती है। सिकलसेल एनीमिया सिकल में आरबीसी हासिये के समान एवं थैलेसीमिया में आरबीसी उभार संरचना की हो जाती है। ऐसा अनुवांशिक पदार्थ डीएनए के कोडान के बदले जाने से होता है। दोनों ही रोगों में हीमोग्लोबिन एवं प्रोटीन की रक्त वहन क्षमता घट जाती है। जिससे दर्द, थकान, पीलिया अस्थि विकृतिकरण एवं तिल्ली में समस्या जैसे अनेक विकार उत्पन्न हो जाते है। जिसके परिणाम स्वरूप अनेक शारीरिक व मानसिक विकार उत्पन्न हो जाते है। प्रोफेसर सिसोदिया ने कैडेट को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कम से कम एक वर्ष में दो बार रक्तदान अवश्य करेंगे एवं लोगों को भी प्रेरित करेंगे इसकी एक शपथ भी दिलाई गई। 36 एमपी एनसीसी बटालियन के कमान अधिकारी कर्नल सांदीपन भट्टाचार्य के निर्देशन में सामाजिक जागरूकता गतिविधियां संचालित की जा रही है। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट एस.एस.डावर क्रीडा अधिकारी श्री अमित कुमार अब्राहम, डॉ. शर्मिला मीणा सीनियर कैडेट जैस्मिन शेख, सरोज कांस्डे, रितेश सोलंकी, तिलक बछाने, करणराज परदेसी, विशाल तिवारी एवं एनसीसी कैडेट ने उत्साह पूर्वक कार्यक्रम में सहभागिता की।

ALSO READ -  संगठन पर्व शक्तिकेंद्र कार्यशाला बैठक सम्पन्न हुई

ये भी पढ़े – मलेरिया जागरुकता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *