डेंगू दिवस पर ग्राम व स्वास्थ्य संस्थाओं में दिलाई जागरुकता शपथ

डेंगू दिवस पर ग्राम व स्वास्थ्य संस्थाओं में दिलाई जागरुकता शपथ

खंडवा

Shares

डेंगू दिवस पर ग्राम व स्वास्थ्य संस्थाओं में दिलाई जागरुकता शपथ

खंडवा – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. जुगतावत ने बताया कि प्रति वर्ष 16 मई को मानसून के मौसम के पहले डेेंगू नियंत्रण हेतु संचालित गतिविधियों को तेज करने के लिए राष्ट्रीय डेंगू दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष भी यह दिवस “देखें, साफ करें, ढकेंरू डेंगू को हराने के उपाय करें ” की थीम पर मनाया गया है। जिसके अंतर्गत मेडिकल कॉलेज सह जिला चिकित्सालय के ए-ब्लॉक में जागरुकता शपथ दिलाते हुए पम्पलेट वितरित किए गए। इसी क्रम में जिले की स्वास्थ्य संस्थाओं व ग्रामों में डेंगू से बचाव एवं जागरुकता की शपथ दिलाकर इससे बचाव हेतु समझाइश दी गई।
जिला मलेरिया अधिकारी श्री करण सिंह भूरिया ने बताया कि डेंगू डेन वायरस के कारण होता है एवं उसे फैलाने का कार्य संक्रमित मादा एडीज मच्छर करता है। डेंगू के सामान्य लक्षण के अंतर्गत अकस्मात तेज सिर दर्द व बुखार का होना, मांसपेशियों तथा जोड़ों में दर्द होना, आँखों के पीछे दर्द होना, जी मचलाना एवं उल्टी होना, गंभीर मामलों में नाक, मुँह, मसूड़ों से खून आना अथवा त्वचा पर चकत्ते उभरना।
उन्होंने बताया कि डेंगू फैलाने वाला मच्छर रूके हुए साफ पानी में पनपता है। अपने घर व आस-पास पानी जमा न होने दें। जैसे कूलर, पानी की टंकी, पक्षियों के पीने के बर्तन, फ्रिज की ट्रे, फूलदान, नारियल की खोल, टूटे-फूटे बर्तन, टायर, कबाड़, छत की टंकियों आदि में पनपते हैं। इसे हमेशा ढंककर रखें अथवा साप्ताहिक साफ-सफाई करें। डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया जैसी बीमारियों के नियंत्रण हेतु घरों एवं कार्यालयों की साफ-सफाई रख इन बीमारियों को पैदा या फैलाने वाले मच्छर को पैदा होने से रोककर, काटने से बचाव कर इन बीमारी को फैलने से रोक सकते हैं। डेंगू, चिकनगुनिया की बीमारी के लक्षण होने पर चिकित्सक की सलाह पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाकर अपनी जाँच करवायें।  

ALSO READ -  जिला न्यायाधीश श्री मालवीय ने किया बाल सम्प्रेक्षण गृह का निरीक्षण

ये भी पढ़े – नर्मदाप्रसाद की बेटी को नवजात शिशु गहन चिकित्सा इकाई में मिली बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *