पी.सी.पी.एन.डी.टी. कानून एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी देने हेतु जागरूकता शिविर सम्पन्न

Shares

पी.सी.पी.एन.डी.टी. कानून एवं बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना की जानकारी देने हेतु जागरूकता शिविर सम्पन्न

खण्डवा – कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह के मार्गदर्शन में महिला शक्ति केंद्र, वन स्टॉप सेंटर में महिला शिविर का आयोजन किया गया। वन स्टॉप केंद्र की प्रशासिका सुश्री शीला सांवरे ने बताया कि महिला शक्ति केंद्र शिविर का उद्देश्य ग्रामीण महिलाओं को कौशल विकास, रोजगार, डिजिटल साक्षरता, स्वास्थ्य और पोषण के अवसरों के साथ सशक्त बनाकर महिलाओं की स्थिति को ऊपर उठना है। इसी क्रम में 26 जून को डिस्ट्रिक्ट हब फॉर एंपावरमेंट ऑफ वूमेन  खंडवा के 100 दिवसीय जागरूकता अभियान के अंतर्गत ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ एवं पी.सी.पी.एन.डी.टी. कानून की जानकारी देने हेतु लेडी बटलर खंडवा में शिविर आयोजित किया गया।
वन स्टॉप केंद्र की प्रशासिका सुश्री सांवरे ने बताया कि शिविर में गर्भवती, धात्री एवं अन्य महिलाओं आदि को पी.सी.पी.एन.डी.टी. कानून की जानकारी दी गई। ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ‘‘ अभियान का उद्देश्य समझाते हुए सभी को लिंग परीक्षण न किए जाने एवं यदि कोई करता है तो उसको मिलने वाली सजा के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि किस प्रकार से भारत सरकार बच्चियों का लिंगानुपात बढ़ाकर बच्चियों को शिक्षित करके उनको स्वरोजगार एवं रोजगार में जोड़कर देश के सामाजिक आर्थिक विकास में महिलाओ की भूमिका सुनिश्चित करने का प्रयास किया जा रहा है। पीसीपीएनडीटी कानून के साथ बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, बच्चों को स्कूल ड्रॉप आउट न होने दे, वन स्टॉप सेंटर एवं महिला संबंधी समस्त कानून, अधिकार, हेल्पलाइन नंबर आदि की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि वन स्टॉप सेंटर पर यह शिविर 21 जून से 4 अक्टूबर तक 100 दिवसीय जागरूकता अभियान का प्रारंभ भारत सरकार द्वारा किया गया है।

ये भी पढ़े – अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर दिलाई शपथ

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment