मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता साकार हो रही

मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता साकार हो रही

राजस्थान

Shares

मतदाताओं में मतदान के प्रति जागरूकता साकार हो रही, विधानसभा आम चुनाव 2023 में आज मतदान के प्रति सवेरे से ही जनता में रुझान दिखाई देने लगा, मतदान का समय 7बजे से है उससे पहले ही मतदाता पंक्ति में खड़े होने लगे
प्रथम 5 मतदाताओं से बूथ पर वृक्षारोपण भी करवाया गया, निंबाहेड़ा के रिटर्निंग अधिकारी रमेश सीरवी के द्वारा भी मतदान केंद्र का निरीक्षण किया,मतदान केंद्रों पर मोबाइल ले जाने की सख्त मनाही चल रही है,
FST दल भी आवंटित मतदान केंद्रों पर निगरानी कर रहे है,
आज निंबाहेड़ा नगर के बालिका विद्यालय में सबसे पहले पहुँच कर एक परिवार ने सबसे पहले मतदान कर वृक्षारोपण किया,

also read – निंबाहेड़ा नगर में मतदान दिवस के अवसर पर विशेष सजावट के साथ तैयार किया गया है 9 मतदान बूथ केंद्रों को

Shares
ALSO READ -  विप्र महिला महाकुंभ में जुटेगी की संभाग की 5000 महिलाएं
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *