आवासो का निर्माण कार्य को लेकर हुआ मुहूर्त

Shares

आवासो का निर्माण कार्य को लेकर हुआ मुहूर्त, राजस्थान आवासन मण्डल डिवीजन भीलवाड़ा के अंतर्गत शाहपुरा में ईडब्ल्यूएस कैटेगरी 49,एलआईजी कैटेगरी 18, एमआईजी ए कैटेगरी 9, एमआईजी बी 07 कुल 83 आवासों का निमार्ण कार्य किया जाएगा। जिसकी नीव का मुहूर्त गुरूवार शाहपुरा में गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान पुर्व नगर पालिका अध्यक्ष कन्हैया लाल धाकड़, विहिप जिला अध्यक्ष जयेंद्र सिंह राणावत, राजेन्द्र बोहरा, महावीर माली, बालाराम खारोल, चंद्रप्रकाश चौधरी, नारायण शर्मा जोरावरपुरा, नरेंद्र सिंह लाम्बा (बनेड़ा), सुखपाल सिंह हातुंडी, राजेश आगीवाल, वीरकरण सिंह, दीपू सिंह बोरडा, तेजपाल सिंह, राजेन्द्र जागेटिया, राहुल गोयल एवं आवासन मण्डल के सहायक अभियंता उपस्थित रहे।

also read ~ चोरी का माल सोने चांदी के जेवरात, नगदी 1,26,086 रूपये एंव हिसाब डायरी व रबर मोहर बरामद

Shares
ALSO READ -  बरडिया में 11 अप्रैल को प्रसिद्ध पंच मुखी बालाजी मेले की तैयारी जोरो पर
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment