नवरात्रि समापन पर हर्ष उल्लास से भक्तों ने माताजी का नेजा निकाला गया

Shares

नवरात्रि समापन पर हर्ष उल्लास से भक्तों ने माताजी का नेजा निकाला गया

सिंगोली:-खटीक समाज मोहल्ले में विराजमान नरसिंह जी माताजी और चौथ माता जी के नो दिवसीय नवरात्रि और दसवें दिन माताजी का निशान नेजा खटीक मोहल्ले से शुरू होकर नगर भ्रमण कर ब्राह्मणी नदी वोहरा जी के घाट पर ब्रह्माणी नदी में पाती विसर्जन की गई नगर भ्रमण के दौरान हर मंदिर पर दो पूजा करते हुए वापस खटीक मोहल्ले में समापन किया
गया
इस दौरान सिंगोली खटीक समाज अध्यक्ष हंसराज चंदेल
उपाध्यक्ष शांतिलाल तंवर कोषाध्यक्ष दुर्गा लाल खटीक
भोपाजी राजू लाल तंवर शंभू लाल तंवर राजेश तंवर
लीलाधर चंदेल जगदीश चंदेल राजेश सोलंकी जमनेश चंदेल कैलाश चावला बाबूलाल चावला गोविंद सोलंकी संजय विनोद चंदेल हीरालाल तंवर कैलाश तंवर जीवन बलाई देवीलाल बलाई रामचंद्र बलाई छगनलाल बलाई दुर्गा लाल सहित बड़ी संख्या में महिलाएं उपस्थित थी

महेंद्र सिंह राठौड़

ये भी पढ़े –सीएम राइज विद्यालय सिंगोली में प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ

Shares
ALSO READ -  युवा पीढ़ी में स्वतंत्रता के लिए जोश भरने वाले सच्चे नायक सुभाष चंद्र बोस
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment