विधानसभा प्रभारी राकेश भारद्वाज किया ऐसा मैनेजमेंट की भितरघातियों के सारी तिकड़में हुई फैल

विधानसभा प्रभारी राकेश भारद्वाज किया ऐसा मैनेजमेंट की भितरघातियों के सारी तिकड़में हुई फैल

नीमच

Shares

विधानसभा प्रभारी राकेश भारद्वाज किया ऐसा मैनेजमेंट की भितरघातियों के सारी तिकड़में हुई फैल,
बम्पर जीत दिलवाकर विजय जुलूस के बाद लिया दम, नीमच में जैसे ही दिलीपसिंह परिहार का भाजपा से चौथी बार टिकिट फाइनल हुआ वैसे ही कईयों के अरमानों पर पानी फिर गया। संगठन के कई प्रमुख लोगों ने बापू की पूरी तरह से फ़ाइल निपटाने की एक से बढ़कर एक योजना बना डाली। लेकिन जैसे ही यह सब विधानसभा प्रभारी व वरिष्ठ भाजपा नेता, मैनेजमेंट गुरु राकेश भारद्वाज के नॉलेज में आया तो उन्होंने कमर कस ली और इन जड़ों में मट्ठा डालने वालों की योजनाओं पर नकेल डालकर बापू के जीत के मार्ग को अपने कुशल मैनेजमेंट से सुनिश्चित कर के दम लिया।
पार्टी के ही उन महत्वकांक्षी बिच्छुओं ने चुनाव में हर तरह से बापू बजरंगी को शिकस्त दिलवाने की कोई कोर कसर नही छोड़ी। किसी ने समाज की बैठकों में सार्वजनिक रूप से दिलीप परिहार को वोट नही देने की बात कही तो किसी ने पार्टी के चुनावी कामों में रोड़े अटकाए, यहां तक की कार्यालय को लावारिस छोड़ कर अपने अपने बहाने खड़े किए। इन सब उलझनों और नई रणनीति तैयार कर खुद मैनेजमेंट गुरु ने कार्यालय की कमान अपने हाथों में लेकर इन गद्दारों के सारे पांसे उल्टे कर डाले।

also read ~ मोटरसाइकिल और पिकअप के बीच हुई भीषण सड़क दुर्घटना

Shares
ALSO READ -  विधायक सखलेचा के प्रयासों से नीमच एवं सिवनी मेडिकल कॉलेज को मिली 50 सीटों की मंजूरी
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *