16 दिसंबर को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व मे होगा विधानसभा का घेराव एवं प्रदर्शन
विक्रांत भूरिया लेंगे 14 दिसंबर को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
मंदसौर -भाजपा द्वारा चुनाव में किए गए वादों से मुकरना, मध्यप्रदेश में किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम न मिलाना, दलित व आदिवासियों पर बड़ते अत्याचारों, सरकारी विभाग में बढ़ते भ्रष्टाचार,महिलाओं पर बढ़ते अपराध को लेकर मध्यप्रदेश कि मोहन सरकार के खिलाफ 16 दिसंबर को मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व पूरे मध्यप्रदेश से कांग्रेस कार्यकर्ता विधानसभा का घेराव एवं प्रदर्शन मे शामिल होंगे । आगे की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता श्री राजनारायण लाड़ ने बताया कि मंदसौर जिले से अधिक से अधिक कार्यकर्ता भोपाल पहुंचे इसको लेकर मध्यप्रदेश युवक कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक्रांत भूरिया जिला मुख्यालय स्थित कांग्रेस कार्यालय में बैठक लेंगे ।
श्री भूरिया 14 दिसंबर 2024 शनिवार दोपहर 12:30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे । वही पत्रकार वार्ता के बाद मंदसौर जिले से अधिक से अधिक संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता 16 दिसंबर को भोपाल पहुंचे इस को लेकर श्री भूरिया जिले के कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं,जिला पदाधिकारीयो, मोर्चा संगठनों के अध्यक्षों व ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्षों
व कार्यकर्ताओं की बैठक दोपहर 1:00 बजे बैठक लेंगे । पत्रकार वार्ता व कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान जिला कांग्रेस अध्यक्ष व विधायक श्री विपिन जी जैन भी उपस्थित रहेंगे।
ये भी पढ़े – शासकीय महाविद्यालय की करोड़ो की जमीन करवाई अतिक्रमण से मुक्त, जनभागीदारी अध्यक्ष चंदवानी ने हटवाया अतिक्रमण