रामलीला के मंच से नारद मोह प्रसंग का कलाकारों ने किया मंचन
मनासा – नलखेडा.रामलीला के प्रथम दिन मंच से कलाकारों ने नारद मोह प्रसंग का मंचन किया। मंच से कलाकारों ने नारद जी का भगवान विष्णु से अपने समान रूप मांगना, राजा सीलनिधि की पुत्री विश्व मोहिनी के साथ विवाह करने का प्रस्ताव रखना, भगवान द्वारा नारद जी को बंदर का रूप देना, बंदर का रूप मिलने पर नारद जी द्वारा भगवान को श्राप देने वाले प्रसंगों का चरित्र चित्रण किया गया।
उल्लेखनीय हो कि गांव नलखेड़ा में गांव की श्रीशिव शक्ति रामलीला मंडल द्वारा लगातार पांचवें वर्ष हाथरस पर आधारित 14 दिवसीय रामलीला का आयोजन किया जा रहा। रामलीला में गांव के युवा कलाकारों द्वारा भगवान राम के जीवन पर आधारित विभिन्न प्रसंगों का सजीव चरित्र चित्रण अभिनय के माध्यम से किया जा रहा। प्रथम दिन कल-कलाकारों ने नारद मोह प्रसंग का सजीव चरित्र चित्रण किया। नारद का अभिनय करने वाले बंटी शर्मा ने जनता को खुब आनंदित किया। प्रथम दिन इन्द्र का अभिनय भगवती प्रसाद कारपेंटर, कामदेव भरत कारपेंटर, विष्णु शुभम शर्मा, शिव पंकज मोड, विश्व मोहिनी भरत कनेरिया, राजा सीलनिधि चन्द्र प्रकाश मोदी, शिवगण कमलेश राठोर व कमलेश शर्मा ने किया। अतिथि पुर्व सरपंच सुरज मल पाटीदार, रमेशचन्द्र शर्मा व उप सरपंच लवकुश राठोर उपस्थित थे।
ये भी पढ़े – नीलगाय और बोलेरो में जोरदार टक्कर, नीलगाय की मौके पर मौत, कुछ लोग घायल