नीमच जिले के ग्राम - जन्नौद में मनाया गया आर्ट ऑफ गिविंग डे

नीमच जिले के ग्राम – जन्नौद में मनाया गया आर्ट ऑफ गिविंग डे

नीमच

Shares

नीमच जिले के ग्राम – जन्नौद में मनाया गया आर्ट ऑफ गिविंग डे

आर्ट ऑफ गिविंग की थीम -“नेबरहुड गुड” थीम पर नीमच जिले के ग्राम जन्नौद में “आर्ट ऑफ गिविंग डे” मनाया गया जिसमें कार्यक्रम का आयोजन आर्ट ऑफ गिविंग के संस्थापक प्रसिद्ध शिक्षाविद समाजसेवी- डॉ अच्युत सामंत की पहल पर नेबरहुड गुड थीम पर आयोजित किया गया l आर्ट ऑफ गिविंग के नीमच जिला समन्वयक नितिन घावरी ने डॉ अच्युत सामंत का सन्देश वाचन किया और आर्ट ऑफ गिविंग के बारे में बताया कि आर्ट ऑफ गिविंग एक अवधारणा ही नहीं एक आंदोलन हे हम सभी एक- दूसरे के लिए एक अच्छे पड़ोसी बने और हम एक दूसरे की खुशी का हिस्सा बने l हम हमारे द्वारा किए जाने वाले छोटे- छोटे कार्यों के द्वारा एक अच्छे समाज का निर्माण करे और आज के सामाजिक परिवेश में सहयोगी समाज के निर्माण का संदेश दे ओर सभी एक – दूसरे की मदद करे और आर्ट ऑफ गिविंग को सफल बनाए l
इस अवसर पर आर्ट ऑफ गिविंग द्वारा छोटे बच्चों को पाठ्यसामग्री,मिठाई ,चाय नाश्ता वितरित किया और घर घर जाकर चाय नाश्ता करके लोगों को जागरूक करने का कार्य किया की आप सभी पड़ोसी आपस में मिल – जुल कर रहे एक दूसरे की खुशियों का हिस्सा बने l
l कार्यक्रम में अधिक संख्या में ग्रामीणजन बच्चे महिलाएं बुजुर्ग एवं ग्राम पंचायत जन्नौद के सरपंच सरपंच दिलखुश माणक अहिरवार,
आर्ट ऑफ गिविंग टीम हेमंत मेघवाल,मनीष मेघवाल,विशाखा चौधरी,रंजना माली,नेहा सुतार,कशिश एणियाँ आदि उपस्थित रहेl

ये भी पढ़े –ये भी पढ़े – पैफी द्वारा अंडर-9 व 7 वर्ष तैराकी प्रतियोगिता 20 मई को

WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *