अरनोद पुलिस ने मारपीट व छेडछाड के मामले में तीन अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश

Shares

अरनोद पुलिस ने मारपीट व छेडछाड के मामले में तीन अभियुक्तो को किया गिरफ्तार, न्यायालय में किया पेश

अरनोद पुलिस ने मारपीट व छेडछाड के मामले में तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया ।विनित बंसल पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ के निर्देशानुसार एवं चन्द्रशेखर पालीवाल पुलिस उप अधीक्षक वृत अरनोद के मार्गदर्शन में थानाधिकारी थाना अरनोद हजारी लाल पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में चन्द्रवीरसिंह उ०नि० मय जाप्ता द्वारा
दिनाक 05-06-2024 समय दिन में करीब तीन बजे प्रार्थीया व उसकी पुत्र वधु फरेड़ी में आराजीयात पर कृषि कार्य कर रहे थे कि अचानक लोकेश पिता हीराजी मीणा व इसका बड़ा भाई कन्हैयालाल मीणा व हिरालाल पिता उकार व सिता पत्नि हिरालाल चारो निवासी फरेडी आराजी में घुस आये और हमारे आडे फिर कर अभियुक्त लोकेश ने पुत्र वधु का हाथ पकड कर धक्के देकर उक्त आराजी से कब्जा छोडने अन्यथा जान से मारने की धमकी देते हुये मारपीट की और बदनियति से उसकी साड़ी खिंचकर उखाड़ कर फाड़ दी मोके पर मैं चिल्लाई और लोकेश को रोका तो मेरे साथ भी लोकेश ने हाथापाई कर मारपीट की और कन्हैयालाल ने बदनियति से प्रार्थीया को पिछे से बाथ में भर कर नीचे डालकर मेरी छाती पर बैठ गया प्रार्थीया चिल्लाई तो मोके पर उसी समय संयोग से प्रार्थीया का लडका मोटर साईकल लेकर खेत पर आया बिबचाव किया।
प्रकरण दर्ज कर अनुसन्धान किया गया। अनुसंधान से कन्हैयालाल पिता हीरालाल जी जाति मीणा उम्र 35 साल निवासी फरेडी थाना अरनोद व लोकेष पिता हीरालाल जी जाति मीणा उम्र 30 साल निवासी फरेडी थाना अरनोद एवं हीरालाल पिता उकार जी जाति मीणा उम्र 60 साल निवासी फरेडी थाना अरनोद जिला प्रतापगढ़ के
गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किये गये।

गठित पुलिस टीम-
चन्द्रवीरसिंह उ.नि.
दिनेश कुमार . जयपालसिंह
जगपालसिंह चालक पुलिस थाना अरनोद।

अर्पित जोशी रिपोर्ट

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ शहर के गली नुकड़ बने कचरे के डंपिंग गार्ड

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment