सेना का जवान निकला युवती का हत्यारा

Shares

सेना का जवान निकला युवती का हत्यारा

युवती का दूर का रिश्तेदार ही निकला हत्यारा, अवैध संबंध छुपाने के लिए की थी हत्या

रतलाम के रिंगनोद थाना क्षेत्र में मिली युवती की लाश के मामले में रतलाम पुलिस ने खुलासा किया है। मृतिका सविता राठौर की हत्या उसके ही रिश्तेदार पिंटू पिता कालू सिंह राजपूत ने की थी। आरोपी भारतीय सेना की फील्ड रेजीमेंट में जवान है और द्रास सेक्टर में पोस्टेड है। आरोपी पिंटू राजपूत मृतिका सविता का दूर का रिश्तेदार है और बीते 3 वर्षों से दोनों के बीच प्रेम संबंध थे। जून 2023 में आरोपी पिंटू की शादी हो गई थी जिसके बाद सविता उससे रुपए के लिए दबाव बना रही थी। इसके बाद आरोपी पिंटू ने योजना बनाकर उसकी हत्या कर दी।

मृतिका सविता राठौर – आरोपी ने मृतिका सविता राठौर को फोन कर पंचेड़ फंटे पर बुलाया और वहां से मोटरसाइकिल से उसे लेकर ढोढर क्षेत्र में पहुंचा और सुनसान जगह देखकर चाकू मार कर उसकी हत्या कर दी। सबूत मिटाने के लिए उसने युवती के कपड़े हटा दिए। सबूत मिटाने में आरोपी की पत्नी ने भी उसका सहयोग किया था। बहरहाल पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है।

ये भी पढ़े – रतलाम पुलिस को मिली सफलता

Shares
ALSO READ -  रतलाम पुलिस को मिली सफलता
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment