सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री सिंह को सशस्त्र सेना का ध्वज लगाकर किया

Shares

सशस्त्र सेना झण्डा दिवस कार्यक्रम का शुभारंभ कलेक्टर श्री सिंह को सशस्त्र सेना का ध्वज लगाकर किया

खण्डवा – जिला सैनिक कल्याण अधिकारी खण्डवा के प्रतिनिधि ऑनरेरी सुबेदार मेजर (से.नि) जगदीशचन्द्र कटारे ने शनिवार को कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह तथा जिले के अधिकारियों को सशस्त्र सेना का ध्वज लगाकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर ऑनरेरी सुबेदार मेजर (से.नि) श्री कटारे ने सशस्त्र सेनाओं के सैनिकों के त्याग और बलिदान की गाथाओं से परिपूर्ण इतिहास बताया। उन्होने बताया कि सशस्त्र सेना ध्वज दिवस उनकी स्मृतियों को जागृत करता है, साथ ही हम सब देशवासियों में प्रेम और राष्ट्रीयता की भावना भी विकसित करता है। प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी 7 दिसम्बर 2024 से 6 दिसम्बर 2025 तक हम सशस्त्र सेना ध्वज दिवस मनाएंगे। यह अपने सैनिकों के साथ एकात्मकता प्रकट करने का एक सु-अवसर है एवं देशवासियों को सैनिकों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने का उत्तम समय भी हैं।
       कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह ने पूर्व सैनिकों से सेना के अनुभव, और सिविल लाईफ पर विस्तृत चर्चा कर उनकी बातें सुनी तथा पूर्व सैनिकों के कार्य प्राथमिकता के आधार पर करने की शासन की नीतियों एवं नियमों के बारे में बताया। कलेक्टर श्री सिंह ने जिले के समस्त सैनिकों को सशस्त्र सेना झण्डा दिवस की बधाई दी । कलेक्टर श्री अनूप कुमार सिंह एवं अपर कलेक्टर श्री के.आर. बडोले ने सैनिक कल्याण कोष में सहायता राशि दान स्वरुप गुल्लक में डाली। उन्होंने अधिक से अधिक राशि का दान सैनिक सहायता कोष (सशस्त्र सेना ध्वज दिवस) में करने का आह्वान आमजन से किया तथा दूसरों को भी इस पुनीत कार्य के लिए प्रेरित करने का अनुरोध किया।
       ऑनरेरी सुबेदार मेजर श्री कटारे ने कहा कि ध्वज के अलावा भी जो व्यक्ति एवं संस्था एक मुश्त दान इस कोष में देना चाहते हैं वे उसकी रसीद भी प्राप्त कर सकते है। सशस्त्र सेना ध्वज दिवस में दिया गया दान आयकर अधिनियम 1961 की धारा 297 (2) के अंतर्गत आयकर से मुक्त है।
      इस अवसर पर पूर्व कैप्टन श्री राजपाल लोने के साथ आर्मी सेना, भारतीय जल सेना और वायु सेना के पूर्व सैनिक श्री विजयशंकर गिरी, श्री चन्द्रशेखर लोहानी, श्री मुकेश पाटील, जिला सैनिक कल्याण कार्यालय के श्री चन्द्रभानु सिंह मण्डलोई सहित खण्डवा जिले के सम्मानीय पूर्व सैनिक भी उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – कृषि विज्ञान केन्द्र में हुआ मास्टर ट्रेनर्स प्रशिक्षण

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment