ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित

Shares

खण्डवा – ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर कृषकों से आवेदन आमंत्रित, ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल अंतर्गत विभिन्न यंत्रों के लिए कृषकों के आवेदन कृषि अभियांत्रिकी विभाग भोपाल द्वारा 5 जनवरी, 2024 तक आमंत्रित किए है। सहायक कृषि यंत्री ने बताया कि ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल अंतर्गत मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (35 बी.एच.पी. से अधिक), मल्टीक्रॉप थ्रेशर/एक्सियल फ्लो पैडी थ्रेशर (क्षमता 4 टन/घंटा से अधिक) एवं रिवर्सिबल प्लाऊ, मैकेनिकल, हाइड्रोलिक यंत्रों हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। इच्छुक व्यक्ति कृषि यंत्र हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। आवेदन के संबंध में अधिक जानकारी के लिए कार्यालय सहायक कृषि यंत्री खण्डवा में सम्पर्क कर सकते है। 

ये भी पढ़े – केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही जानकारी

Shares
ALSO READ -  कोज्या के कस्तूरबा गाँधी छात्रावास में पूर्व मंत्री विधायक सखलेचा ने की बालिकाओं को सामग्री वितरण एवं पौधारोपण
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment