अपूर्व फाउंडेशन दिल्ली ने किया मेधावी छात्र पुरस्कार से सम्मानित।
जवासा से 5 किलोमीटर दूर शासकीय विद्यालय सिरखेड़ा के छात्र-छात्राओं को अपूर्व फाउंडेशन दिल्ली द्वारा कक्षा 6.7.8 के 2023 24 की वार्षिक परीक्षा में प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को नगद राशि ₹500 पुरस्कार व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। यह संस्था लगातार 13 वर्षों से पुरस्कार दे रही है। आयोजन में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर माला अर्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ कियागया। अपूर्व फाउंडेशन दिल्ली के चेयरमैन लोकेंद्र जैन द्वारा शाला के गुरु जी का पुष्पहार से स्वागत किया गया। इस अवसर पर चेयरमैन लोकेंद्र जैन ने उद्बोधन में बच्चों को अच्छी आदतें अपनाने एवं अनुशासन में रहने की महत्ता के बारे में समझाया। चेयरमैन के द्वारा विद्यालय के सभी बच्चों को उपहार स्वरूप एक-एक पेन दिया गया कार्यक्रम में स्कूल के प्रधान अध्यापिका श्रीमती मनीषा पाटीदार व शाला के सभी स्टाफ गांव के मदन सिंह पटेल सरपंच श्रीमती श्यामा बाई मेघवाल व चंदर खींची पूर्व सरपंच पशु औषधालय की सेवा निवृत्त डॉक्टर खींची पत्रकार डमरलाल बामनिया व सभी ग्रामवासी उपस्थित थे। अंत में स्कूल के प्रधानाध्यापिका श्रीमती मनीषा पाटीदार ने आभार व्यक्त किया
ये भी पढ़े –विदेशी अतिथि हेरिटेज श्री कृष्णा पैलेस अठाना को देख अभिभूत, खादी बुनाई कला भी देखी