प्रतापगढ़ नगर परिषद का एक ओर कारनामा आया सामने

Shares

प्रतापगढ़ नगर परिषद का एक ओर कारनामा आया सामने नगर परिषद ने 2023 में जारी किया आवासीय पट्टा
जहां जारी हुआ आवासीय पट्टा वहां वर्ष 2023 से पहले से चल रही व्यावसायिक गतिविधियां प्रतापगढ़ शहर की मुख्य पॉश कॉलोनी तिलक नगर में आवासीय जगह पर संचालित हो रहा तोल कांटा नगर परिषद व प्रशासन की जानकारी में फिर भी नहीं कोई पुख्ता कार्रवाई नगर परिषद के अधिकारियों पर उठ रहे सवाल पट्टा जारी होने से पहले से ही चल रही व्यावसायिक गतिविधियां के बावजूद कैसे जारी हो गया आवासीय पट्टा नगर परिषद के अलावा भी कई विभागों को लग रही राजस्व की चपत व्यावसायिक गतिविधियां संचालित होने के कारण कॉलोनी वासियों को भी उठानी पड़ रही परेशानियां तोल कांटा होने के कारण लगा रहता है बड़े वाहनों का आवागमन हो सकता है कभी भी कोई भी बड़ा हादसा।

प्रतापगढ़ ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – प्रतापगढ़ सीएमएचओ डाॅ जीवराज ने अचानक छापा डाला झोलाछाप चिकित्सक मरीज और दवाईयां छोड़कर भागे

Shares
ALSO READ -  377 किलो 250 ग्राम अवैध डोडाचूरा एवं एक बोलेरो पिकअप को किया जब्त जब्त डोडाचुरा की अनुमानित कीमत 56 लाख 58 हजार रूपये
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment