सरस्वती शिशु मंदिर मोड़ी में शनिवार को नन्हे मुंन्हे बच्चों द्वारा हुआ वार्षिकोत्सव सम्पन्न

सरस्वती शिशु मंदिर मोड़ी में शनिवार को नन्हे मुंन्हे बच्चों द्वारा हुआ वार्षिकोत्सव सम्पन्न

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

सरस्वती शिशु मंदिर मोड़ी में शनिवार को नन्हे मुंन्हे बच्चों द्वारा हुआ वार्षिकोत्सव सम्पन्न

ग्राम मोड़ी के जैन मोहल्ले में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में शनिवार को रात्रिकालीन सांय 7 बजे से नन्हे -मुन्हे भैया बहनों द्वारा वार्षिकोत्सव का आयोजन रखा गया । जिसमे सर्वप्रथम बाहर से पधारे अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती की पूजा अर्चना की गई । ततपश्चात कार्यक्रम में पधारे उपस्थित सभी अतिथिगण :- श्रीमति हेमलता धाकड़( अध्यक्ष ग्राम भारती जिला समिति) ,श्री भरत जी जाट( ग्राम भारती जावद उपसमिति उपाध्यक्ष),श्री दिनेश जी अहीर (जिला मंत्री भाजपा), अर्जुन जी माली (मंडल अध्यक्ष भाजपा) , राजू जी नागदा (मोड़ी) नेमीचन्द जी जैन (सरंक्षक सरस्वती शिशु मंदिर मोड़ी)महेश जी विश्वकर्मा (जिला प्रमुख ग्राम भारती),विद्यालय के सयोंजक राधेश्याम प्रजापत, सयोंजक मंडल के सदस्य गजराज सिंह ,ओमजी रामावत, महावीर जैन(चौधरी), अशोक राठौर अंकित जैन , परिकान्त शर्मा सहित सभी अथितियों का केसरिया दुपट्टा ओढ़ाकर समान किया गया । ततपश्चात सांस्कृतिक कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया जिसमें ग्राम मोड़ी के पीयूष जी जैन नपावलिया द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया जिसमें नन्हे मुन्हे भैया बहनों द्वारा एक से बढ़कर एक देश भक्ति के गीतों पर एवं राजस्थानी गानों पर तरह तरह की प्रस्तुतियां दी गई । जिसके साथ ही नन्हे -मुंन्हे बच्चों द्वारा एक बहुत ही शानदार नुक्कड़ नाटक का प्रदशर्न भी किया गया ।जिसमें सभी ग्रामवासियो को नुक्कड़ नाटक के तहत सभी ग्रामवासियो को समजाइश भी दी गई कि आज की दुनिया पूरी शोशल मीडिया पर टिकी हुई है जैसे :- इंस्टाग्राम ,फेसबुक, व्हाटसअप, शेयरचेट ,गूगल आदि के चक्कर मे पड़कर प्रतिदिन पढ़ाई लिखाई में कमजोर होती जा रही है । जिसके साथ ही उनकी आंखों पर भी तरंगों के कारण बुरा प्रभाव पड़ रहा है ।और उनकी आँखें कमजोर होना और दिमागी सन्तुलन का बिगड़ना आदि प्रकार की बीमारियां इस शोशल मीडिया की वजह से बढ़ती जा रही है ।जिसको लेकर मोबाईल को बच्चों से दूर रखना चाहिए । और नही मोबाईल की लत लगानी चाहिये जिससे कि वह पड़ लिख सके । साथ ही अनेक प्रकार के गीत जैसे -खूब लड़ी मर्दानी वह तो झांसी वाली रानी थी के पैरोडी गीत पर छोटी छोटी बालिकाओं द्वारा भी शानदार नृत्य कर सब को मनमोहित कर दिया । ततपश्चात कार्यक्रम का समापन हुआ ।जिसमे आसपास क्षेत्र जैसे :-सेमली, मोड़ी ,उपरेड़ा, खेड़ा आदि गाँवो के ग्रामीणजन सहित विद्यालय का स्टॉफ उपस्थित हुआ । अंत मे कार्यक्रम का आभार प्रधानाचार्य गिरजा गुर्जर दीदी द्वारा माना गया।

ALSO READ -  ईवीएम के मायाजाल में छिपा संघ और जनता का विरोध

अंकित जैन मोड़ी

ये भी पढ़े – भानेज के ब्याह में भाई अपनी बहन मोसारे में वस्त्र- आभूषण के साथ सुरक्षा हेतु ले गए हेलमेट भी

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *