गौतमेश्वर मेले में खेल प्रतियोगिताओ के उद्घाटन की घोषणा करते हुये उपखण्ड अधिकारी जगदीश चन्द्र बामनिया ने कहा सच्ची क्रीडा भावना ही एकता के भाव जगाती हैं

Shares

गौतमेश्वर मेले में खेल प्रतियोगिताओ के उद्घाटन की घोषणा करते हुये उपखण्ड अधिकारी जगदीश चन्द्र बामनिया ने कहा सच्ची क्रीडा भावना ही एकता के भाव जगाती हैं

प्रतापगढ़ त्याग समर्पण सहयोग की भावना न केवल खेल अपितु सामान्य जीवन में सफलता की परिचायक है ।इसी क्रम मे विकास अधिकारी भागचंद रैगर ने सच्ची क्रीडा भावना की शपथ दिलाते हुये खेल नियमों निष्पक्ष निर्णय पर बल दिया।इसी क्रम में
सी आई अरनोद हजारीलाल मीणा प्रतियोगित नर्सिंग डिडोर चन्द्रप्रकाश मीणा नारायण डाबी समाज सेवी दिलीप रैदास ने खिलाड़ियों को सम्बोधित किया प्रारम्भ में पंचायत प्रशासक उदयलाल मीणा ने सभी का शाब्दिक स्वागत किया मुख्य निर्णायक इंदरमल मीणा ने खेल प्रतियोगित परिचर प्रस्तुत कर बताया उक्त प्रतियोगिता में 1506खिलाडियों ने कबड्डी वालीबाल,ऐथलेटिक्स जलेबी लैस रस्सा कसी में महिला पुरूषों ने भाग लिया। चन्द्रप्रकाश मीणा ने खेल नियमों की जानकारी दी। कबड्डी पुरुष वर्ग पारखंदा,प्रथम मुण्डीखेडा द्वितीय महिला वर्ग में भाणजी खेड़ा प्रथम उपविजेता चिकट रही वालीबाल में खेल छात्रावास प्रथम व फेसला उपविजेता रही रस्सा कसी पुरुष वर्ग चिकट प्रथम व लालगढ़ उपविजेता रही,महिला वर्ग विजेता गौतमेश्वर व उपविजेता मुण्डीखेडा रही
अंत में आभार राजस्थान कर्मचारी महासंघ जिलाध्यक्ष हिरालाल कटारा ने किया वही संचालन शारीरिक शिक्षक सुरेन्द्र सुमन ने किया। इस अवसर पर कैलाश मीणा श्यामलाल मीणा गोमसिंह मीणा शंकर मीणा मांगीलाल मीणा के साथ सैकड़ों लोग उपस्थित थे।

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – वार्ड नंबर 3 के राशन दुकान की कई समय से आ रही है शिकायत कोई निराकरण नहीं अभी तक

Shares
ALSO READ -  अरनोद के नई आबादी की एक नाबालिग बालिका का शव कुवे में मिला परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप पुलिस में करवाया मामला दर्ज
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment