आगनवाड़ी गोद लेने व पोषण माह के तहत आगनवाड़ी कार्यक्रम सम्पन्न
जनप्रतिनिधियों ने लिया आगनवाड़ी को गोद व सहयोग की ली जिम्मेदारी
सिंगोली:- नगर में आज दिनांक, 26/8/025 को वार्ड क्रमांक 11 में शासन के आदेशानुसार आँगन वाड़ी गोद लेने का कार्यक्रम मनाया गया। जिसमें नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व वार्ड पार्षदों द्वारा ऑगनवाड़ीयों को गोद लिया गया। और सभी बच्चों को फल- फ्रुट व गुड़ – चना, बिस्किट,इत्यादि सामग्री वितरण कर बच्चों के उचित पोषण का ध्यान रखते हुए सहयोग किया गया एवं आँगनवाड़ियों को समय समय पर सहयोग व देखरेख का आश्वासन भी दिया गया। पोषण माह के अन्तर्गत वार्ड की सभी महिलाओं ने मौजूद होकर भजन कीर्तन भी किया गया ।यह कार्यक्रम वार्ड 11 पार्षद लीना विकास सेन के मार्गदर्शन से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम के अतिथी नगर परिषद अध्यक्ष सुरेश जैन , उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड, वार्ड पार्षद 11 पार्षद लीना विकास सेन ,वार्ड 14 पार्षद जीवन कुमार बलाई, वार्ड 1 पार्षद प्रतिनिधि सत्तार ठेकेदार, वार्ड-10 पार्षद श्रीमती अंतिम शर्मा तथा सभी आँगनवाड़ी कार्यकर्ता व सहायिका मौजूद थे।
महेंद्र सिंह राठौड़