प्रतापगढ़ जिले में एक अप्रत्याशित स्थिति ने सभी को चौंका दिया

Shares

प्रतापगढ़ जिले में एक अप्रत्याशित स्थिति ने सभी को चौंका दिया

प्रसिद्ध गोतमेश्वर महादेव मंदिर पर एयर स्ट्राइक की सूचना मिली। सूचना मिलते ही जिला प्रशासन और सुरक्षा एजेंसियां हरकत में आ गईं। श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया, लेकिन बाद में पता चला कि यह सब एक पूर्व नियोजित मॉक ड्रिल का हिस्सा था प्रतापगढ़ के धार्मिक स्थल गोतमेश्वर महादेव मंदिर में आज उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब एयर स्ट्राइक की सूचना फैली। बताया गया कि इस हमले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु घायल हो गए हैं। देखते ही देखते मौके पर पुलिस आपदा प्रबंधन फायर ब्रिगेड एंबुलेंस और विद्युत निगम की टीमें पहुंच गईं और तत्काल राहत एवं बचाव कार्य शुरू कर दिया गया। यह सारा घटनाक्रम वास्तव में एक मॉक ड्रिल था जो केंद्र सरकार के निर्देश पर आयोजित की गई थी। गृह मंत्रालय की सतर्कता के तहत देशभर में चलाए जा रहे ऑपरेशन ‘सिंदूर’ के बाद इस मॉक ड्रिल को अंजाम दिया गया। आज राजस्थान सहित गुजरात में भी इस प्रकार की मॉक ड्रिल आयोजित की गई। प्रतापगढ़ और अरनोद से विभिन्न विभागों के अधिकारी मौके पर पहुंचे और पूरे ऑपरेशन का जायजा लिया। प्रतापगढ़ के एसपी विनीत कुमार बंसल स्वयं पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत कार्यों की निगरानी की। वहीं कलेक्टर डॉक्टर अंजलि राजोरिया ने भी व्यवस्थाओं की गहनता से समीक्षा की और यह सुनिश्चित किया कि आपात स्थिति से निपटने की तैयारियां कितनी कारगर हैं। इस मॉक ड्रिल के माध्यम से प्रशासन ने यह संदेश देने की कोशिश की कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए जिला पूरी तरह से तैयार है। इस ड्रिल के दौरान मौजूद सभी विभागों ने समन्वय से कार्य किया और कुछ ही मिनटों में राहत एवं बचाव कार्य प्रारंभ कर दिए गए।

ALSO READ -  सुहागपुरा अवैध 2500 लीटर कच्ची हथकडी शराब बनाने के वॉश को किया नष्ट

ब्यूरो चीफ अनिल जटिया

ये भी पढ़े – बीमारी के बहाने एम्बुलेंस किराये कर अवैध डोडाचूरा परिवहन करते दो अभियुक्त को किया गिरफ्तार

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment