भादवामाता दानपेटी से 13 लाख से अधिक राशी का चढ़ावा निकला

भादवामाता दानपेटी से 13 लाख से अधिक राशी का चढ़ावा निकला

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

भादवामाता दानपेटी से 13 लाख से अधिक राशी का चढ़ावा निकला

भादवामाता । मालवा की वैष्णो देवी महामाया भादवामाता कि दानपेटी से गुरुवार को 13 लाख से अधिक का नगदी चढ़ावा और चांदी मंदिर समिति को प्राप्त हुई ।

नायब तहसीलदार कविता कड़ेला कि उपस्थिति में दोपहर 12 बजे स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया साखा दशहरा मैदान नीमच के कर्मचारियों द्वारा मंदिर की दानपेटी खोलकर दान राशी की गणना की गई जिससे 12 लाख 72 हजार 460 रपये नगद व 84 हजार 500 रु कि चिल्लर सहित 13 लाख 56 हजार 960 रु. कि राशी एवं 260 ग्राम चांदी के, नेत्र, हाथ, पुतली प्राप्त हुई है। इस दौरान प्रबंधक अजय ऐरन, पटवारी संयोग अथरटे सहित मंदिर समिति कर्मचारी नगर सेना के जवान उपस्थित थे।

ये भी पढ़े – रतनगढ़ को मिले तहसील मुख्यालय का दर्जा क्षेत्र की जनता की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो-पूर्व न.प. अध्यक्ष श्री मूंदड़ा

Shares
ALSO READ -  वानर राज को लगा करंट , घायल वानर की सेवा के लिए आगे आया गो रक्षा दल , चल रहा था उपचार लेकिन हो गई मौत।
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *