जावद विधानसभा में कड़ी कशमकश और टक्कर के बीच श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा की ऐतिहासिक विजय में डीकेन की देवतुल्य जनता का अहम योगदान

Shares

जावद विधानसभा में कड़ी कशमकश और टक्कर के बीच श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा की ऐतिहासिक विजय में डीकेन की देवतुल्य जनता का अहम योगदान,

कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गाँधी की सभा भी नही बदल पाई डीकेन की जनता का रुझान,

नगर परिषद अध्यक्ष श्री श्रवण जी पाटीदार के कुशल नेतृत्व और समस्त कार्यकर्ताओं की अटूट मेहनत रंग लाई,

डीकेन – बात है, जावद विधानसभा 230 सीट की जो नीमच जिले की हॉट सीट मानी जा रही थी इस सीट पर भाजपा-कांग्रेस के साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी भी मैदान में रहा, लेकिन जावद विधानसभा में पिछले 20 वर्षों से भाजपा के जनप्रिय उम्मीदवार श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा का एक अलग ही दबदबा रहा है । मतगणना के दौरान भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली और अंत में भाजपा के जनप्रिय उम्मीदवार श्री ओमप्रकाश जी सखलेचा ने कांग्रेस उम्मीदवार से 2364 मतों से विजय श्री दर्ज की ।

इस ऐतिहासिक विजय श्री में जावद विधानसभा के मतदाताओं के साथ नगर परिषद डीकेन के अध्यक्ष श्री श्रवण जी पाटीदार के कुशल नेतृत्व में सभी साथियों, नगर के देवतुल्य कार्यकर्ताओं और मतदाताओं द्वारा पूरी विधानसभा में सर्वाधिक 1287 मतों की बढ़त से विजय श्री में अहम योगदान रहा ।

ज्ञात रहे कि कांग्रेस प्रत्याशी द्वारा नगर के माहौल को बदलने के लिये कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता श्री राहुल गांधी की चुनावी सभा डीकेन में रखी गई थी । लेकिन नगर के मतदाताओं के मन को नही बदल पाए ।

धन्य है नगर परिषद डीकेन के देवतुल्य मतदाता और कार्यकर्ता जिन्होंने दिल-जान से मेहनत कर इस चुनाव में भाजपा को विजय श्री दिलवाई ।

ALSO READ -  जावद प्रेस क्लब अध्यक्ष 1 दिवसीय धार्मिक यात्रा पर, कुबेरेश्वर धाम में करेंगे दर्शन

also read ~ मनासा और नीमच के बिच हुआ टैक्टर और TUV गाड़ी का एक्सीडेंट

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment