शोषित, पीड़ित, अशिक्षित लोगों की आवाज बने अंबेडकर - विपिन जैन

शोषित, पीड़ित, अशिक्षित लोगों की आवाज बने अंबेडकर – विपिन जैन

मंदसौर

Shares

शोषित, पीड़ित, अशिक्षित लोगों की आवाज बने अंबेडकर – विपिन जैन

शहर ब्लॉक कांग्रेस द्वारा बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती  श्रद्धा पूर्वक मनाई गई

मंदसौर – भारत के संविधान निर्माता,भारत रत्न बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जन्म जयंती प्रातः 9.30 बजे शहर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा अंबेडकर चौराहा मंदसौर पर बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हे श्रद्धा अर्पित किए l इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष एवं विधायक श्री विपिन जैन  ने कहा अंबेडकर ने हमेशा दलितों, आदिवासियों व शोषित वर्ग की हमेशा लड़ाई लड़ी है l  राष्ट्र निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देते हुए संविधान का निर्माण किया  l  उनके द्वारा किए गए कार्य आज भी देश याद रखता है l पूर्व मंत्री नरेंद्र नाहटा ने कहा कि दलितों की आवाज बने अंबेडकर उन्होंने छुआछूत, ऊंच- नीच समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने के लिए समाज में निरंतर कार्य किया l पूर्व विधायक नवकृष्ण पाटिल  ने इस अवसर पर कहा कि आज संविधान खतरे में है इसे बचाने की आवश्यकता है मौजूदा सरकार संविधान को कमजोर करने पर तुली हुई है l हम सबको  आज इस अवसर पर संविधान बचाए रखने का प्रण  करना चाहिए l
पूर्व विधायक पुष्पा भारती, पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रातडिया ,पूर्व विधानसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह गुर्जर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद हनीफ शेख,  डॉ प्रीतिपाल सिंह राणा, तरुण खींची,  सुरेंद्र कुमावत ,आसिफ छिपा, अजय लोढ़ा , रमेश सेठिया ,लक्ष्मण मेघनानी, राजेश  फरक्या, संजय नाहर, विजय सिंह सिसोदिया,  सुनील बसेर,सुरेश भाटी , कमलेश सोनी ,साबिर इलेक्ट्रीशियन,विश्वास दुबे,अनीश  खान,  कांग्रेस के वरिष्ठ रविंद्र सिंह राका, महिला नेत्रोंयो में श्रीमती अंजू तिवारी, बबीता सिंह तोमर,सुनीता बंडि,नेता प्रतिपक्ष रफत पयामी, इस्टा भाचावत, रूपल संचेती सेवादल जिला अध्यक्ष दिलीप देवड़ा, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह गुर्जर ,अजजा के जिला अध्यक्ष रमेश सिंगार, शहर ब्लॉक कांग्रेस के कार्यवाहक अध्यक्ष अंबालाल हिंगोरिया ,सलीम खान, राजेंद्र सेठिया, अभिषेक पाटीदार ,मंडलम अध्यक्ष में सर्वश्री रमेश बृजवानी ,राजनारायण लाड़, विजय जैन ,दशरथ सिंह राठौड़, पंकज जोशी, विश्वनाथ सोनी, अशांशु संचेती, घनश्याम लोहार,महेश आर्य, जगदीश जटिया,शैलेंद्र गोस्वामी मोहनपुरी गोस्वामी, मनोहर रतनावत दिनेश नाई, सागर अंसारी ,राकेश सेन, अकरम खान राहुल अहिरवार, मोहम्मद आसिफ अंसारी, मनोहर रतनावत गोविंद रतनावत ,शंकर लाल अहिरवार आदि इस अवसर पर उपस्थित थे  l
कार्यक्रम का संचालन शहर ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष डॉ राघवेंद्रसिंह तोमर ने किया आभार अजा जिला अध्यक्ष संदीप सलोद ने माना l

ALSO READ -  विधि महाविद्यालय, मंदसौर में "युवा सप्ताह" के उपलक्ष्य में योग दिवस का हुवा आयोजन, योग गुरु श्री टांक ने कराया सूर्य नमस्कार

ये भी पढ़े –रंगोली के माध्यम से किया जा रहा मतदाताओं को जागरूक

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *