आमंत्रणम् एग्जिबिशन हुआ शुभारंभ

Shares

आमंत्रणम् एग्जिबिशन हुआ शुभारंभ

मंदसौर।  दिनांक 18-12-2024 बुधवार को आमंत्रणम् एग्जिबिशन का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती रमादेवी बंसीलाल जी गुर्जर, उपाध्यक्ष नम्रता प्रीतेश जी चावला, पार्षद प्रमिला संजय जी गोयल, सभापति शांति फरकिया, पार्षद भावना पमनानी आदि के द्वारा किया गया। दिनाँक 18  और 19 दिसम्बर 2024 को  हमारे अपने शहर मंदसौर  में आप के अपने शहर वाले ले कर आए हैं, आमंत्रणम्! विंटर & वेडिंग एग्जिबिशन,  पुष्य नक्षत्र के शुभ अवसर पर, नया प्रयास, नया अंदाज एवं अद्भुत प्रदर्शनी, जिस में आप को देखने को मिलेगा स्टाइलिश ड्रेस, विंटर शॉपिंग, ज्वेलरी , मेकअप एसेसरीज, साड़ी,  और बहुत कुछ….। यह एग्जिबिशन घर से उद्योगों करने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित करने के लिए लगाया जाता है, जो गृहणी छोटे पैमाने पर अपना स्वयं का उद्योग करती है उन सभी के लिए  आमंत्रणम् एग्जिबिशन चौरड़िया जी का हॉल, गुरुद्वारा रोड नई आबादी पर एग्जिबिशन लगाकर भव्य प्रदर्शनी  आयोजित करते हैं
आमंत्रणम् ग्रुप की य़ह 10 वीं सफलतम एग्जिबिशन है  एग्जिबिशन में मंदसौर जयपुर रतलाम निम्बाहेङा आदि क्षेत्रों से महिलाएं अपना उद्योग सामग्री लेकर एग्जिबिशन में प्रदर्शनीय के लिए आती है, यह एग्जिबिशन 2 दिन के लिए लगता है अपने शहर वालों को बढावा देने जरूर पधारे। 

ये भी पढ़े – मंदसौर जिले की जनसुनवाई में लोटते हुए पहुंचा आवेदक ज्ञानेश प्रजापति

Shares
ALSO READ -  स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान अंतर्गत सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन, शिविर में 200 सफाईमित्र कर्मचारियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया
WhatsApp Group Join Now

Leave a Comment