गलत ऑपरेशन का आरोप,जांच कर कार्यवाही की मांग,एसपी,सिटी कोतवाली में दिया आवेदन
मन्दसौर । गलत ऑपरेशन का आरोप लगाकर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा के साथ सोमवार को पुलिस अधीक्षक, सिटी कोतवाली,पुलिस थाना पिपलिया मंडी में आवेदन देकर जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की है। प्रताप कालोनी पिपलीयामंडी निवासी देवीलाल पिता जगदीश चन्द्र प्रजापत ने बताया कि मेरे पिताजी जगदीशचंद्र प्रजापति को में तथा परिवार के सदस्य पिताजी जगदीश जी की तबीयत खराब होने पर हम उन्हें 5 अक्टूम्बर 2024 को मन्दसौर चेलावत हॉस्पिटल लेगये थे जहा पर जांच के बाद बताया कि इनके अपेंडिक्स है और इसका ऑपरेशन करवाना अति आवश्यक है तो हम परिजनों ने निर्णय किया कि अगर आवश्यक है तो ऑपरेशन करवा ही लेते है फिर हमने पिताजी को चेलावत हॉस्पिटल में भर्ती करवा दिया और डॉक्टर ने 8 अक्टूम्बर 2024 को पिताजी का ऑपरेशन किया।उसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ने लगी तबियत बिगड़ने पर हम परिजन उन्हें अहमदाबाद प्रायवेट हॉस्पिटल लेकर गए वहां जांच के बाद डॉक्टर ने बताया कि इनका इलाज गलत किया गया है इनके अपेंडिक्स की जगह बड़ी आंत काट दी है इससे मल का रास्ता अलग से काटकर अलग से बना दिया है अब उनकी स्थिति काफी खराब होचुकी है । परिजनों ने आरोप लगाया है कि चेलावत हॉस्पिटल में हमसे अपेंडिक्स के ऑपरेशन के नाम बड़ी राशि ली गई है और किसी प्रकार के8 कोई रसीद भी नही दी है । पिताजी 23 अक्टूम्बर से अहमदाबाद के प्राइवेट अस्पताल में जीवन मृत्यु से संघर्ष कर रहे है।
इस मौके पर मल्हारगढ़ ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शर्मा,जिला कांग्रेस के महामन्त्री मुकेश निडर,सचिव महेंद्र गेहलोत,नगर कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रसाद फरक्या,देवीलाल प्रजापत,कैलाश प्रजापत,जितेंद्र प्रजापत,शिवनारायण प्रजापत,गोपाल प्रजापत,मोहन सिंह, प्रहलाद गुर्जर,हरिओम माली,कारूलाल प्रजापत,कांता बाई प्रजापत,रामकन्या बाई प्रजापत आदि मौजूद थे।
अनिल शर्मा
पिपलिया मंडी
ये भी पढ़े – मिट्टी के दिये बनाने वाले कायम रख रहे है संस्कृति,शासन,प्रशासन इन्हें करे प्रोत्साहित