श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय में किये जा रहे सभी प्रकार के ऑपरेशन
खण्डवा – आम नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय सह नंदकुमार सिंह चौहान शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय खंडवा में कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता के मार्गदर्शन में जिला चिकित्सालय एवं मेडिकल कॉलेज के सर्जनों द्वारा सभी प्रकार के ऑपरेशन किए जा रहे हैं। सिविल सर्जन डॉ. अनिरुद्ध कौशल द्वारा बताया कि जिला चिकित्सालय में निश्चेतना विशेषज्ञों की कमी को दूर करने के लिए कलेक्टर श्री गुप्ता द्वारा निर्देशित कमेटी के निर्णय के अनुसार निजी अस्पताल के निश्चेतना विशेषज्ञों को इमरजेंसी में बुलाकर सभी प्रकार की सर्जरी की जा रही है। इसमें गर्भवती महिलाओं के ऑपरेशन एवं अन्य इमरजेंसी ऑपरेशन करवाएं जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि 11 अप्रैल 2025 तक 14 ऑपरेशन किए जा चुके हैं , जिसमें हड्डी रोग विभाग के 05, सर्जरी रोग विभाग के 05 एवं नाक कान गला रोग विभाग के 04 ऑपरेशन किया जा चुके हैं।
ये भी पढ़े – खंडवा के काले परिवार को गौरैया संरक्षण के लिए कलेक्टर ने भेजा प्रशस्ति पत्र