पुलिस अधीक्षक की पहल से रोशन हो रहे जिला नीमच के सभी थाने
प्रयास यातायात के सहयोग नगरपालिका का
नीमच – पुलिस अधीक्षक महोदय श्री अंकित जायसवाल द्वारा पुलिस विभाग के कार्यो के साथ साथ शहर की खुशहाली एवं शहर को रोशन करने के प्रयास लगातार किये जा रहे है । इसी तारतम्य में पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपुअ(यातायात) सुश्री वैशाली सिंह व यातायात थाना प्रभारी सुश्री उर्मिला चौहान को निर्देशित किया गया कि नीमच शहर के साथ साथ जिले के अन्यक सभी थानों जावद, जीरन, कुकडेश्वैर, मनासा, रतनगढ,सिंगोली, रामपुरा के ऐसे स्थान जहॉ रात्री में अत्यधिक अंधेरा रहता है जिससे आमजन को आवागमन में असुविधा के साथ साथ दुर्घटनाओं एंव अपराधों के घटित होने की आशंका बनी रहती है, ऐसे स्थानों को चिन्हित कर चिन्हित समस्त स्थानों पर यथाशीघ्र लाईट लगाना सुनिश्चित करेंगें । श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन में यातायात द्वारा सभी थानों की नगरपालिका एव थाना प्रभारीयों से संपर्क स्थापित कर ऐसे स्थांन चिन्हित किये गये जहॉ अत्यधिक अंधेरा होने से आमजन को आवागमन में असुविधा हो रही थी । थानों के उन चिन्हित स्थानों पर लाईट लगवाने का कार्य संबंधित नगरपालिका/ नगरपरिषद के सहयोग से प्रारंभ किया गया। वर्तमान में थाना जावद,जीरन, कुकडेश्व्र, सिंगोली व रतनगढ के चिन्हित ब्लाईंड स्पॉट पर लाईट लगने का कार्य पूर्ण हो चुका है । जल्द ही थाना रामपुरा व मनासा में लाईट लगाने का कार्य पूर्ण कर लिया जावेगा ।
नोट- जिला पुलिस नीमच आमजन से अपील करती है कि यातायात नियमो का उल्लघंन कर वाहन ना चलाए , यातायात के नियमों का पालन कर यातायात को सुचारू रूप से चलाने में नीमच पुलिस का सहयोग करेंगे ।
ये भी पढ़े – किसानो के खेतो से विधुत मोटर व केबल चोरी करने वाली गैंग का पर्दाफाश