गरीब दंपती के घर में लगी आग घर में रखा सारा सामान जल कर खाक

गरीब दंपती के घर में लगी आग घर में रखा सारा सामान जल कर खाक

क्षेत्रीय खबरें नीमच

Shares

गरीब दंपती के घर में लगी आग घर में रखा सारा सामान जल कर खाक

मौके पर पहुंचा अग्निशमन से आग पर काबू पाया गया

मोरवन:- बुधवार दोपहर 1 बजे दिग्विजय सिंह नगर मोरवन में एक सुने कच्चे मकान में आग लग गई आज इतनी भयंकर थी कि मकान में रखा सारा सामान जैसे की बिस्तर राशन अनाज जरूरी कागज सभी जलकर खाक हो गया साथ ही कच्चे मकान के सभी अंग्रेजी केलू नष्ट हो गय। जानकारी अनुसार दिग्विजय सिंह नगर के अंतिम छोर पर बने मकान में आग की लपटे पड़ोसियों को दिखाई दी आसपास के पड़ोसी तुरंत भाग कर मकान के पास पहुंचे साथ ही मकान में रह रही बुजुर्ग दंपत्ति प्रहलाद पिता कारूलाल भील जो की मवेशी चराने के लिए जंगल में गए थे उन्हें सूचना देकर बुलाया गया साथ ही मौके पर पहुंचे पंचायत सचिव,भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश जाट ने अग्निशमन को सूचना दी सूचना पर नगर पालिका सरवानिया महाराज से दमकल ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई। मकान में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गए । आग लगने का कारण शॉट सर्किट बताया जा रहा है। भाजपा नगर अध्यक्ष राकेश जाट ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही हम सभी मौके पर पहुंचे थे नगर परिषद सरवानिया महाराज के दम कर ने मौके पर पहुंच कर आग बुझाई गई।गरीब दंपती का सारा सामान जल कर खाक हो गया है पटवारी द्वारा पंचनामा बनाया जा रहा है। अभी इन्हे रहने खाने के लिए पंचायत द्वारा व्यवस्था की जा रही है आगे भी उचित कार्यवाही कर सरकार द्वारा हर संभव मदद की जायेगी।

ALSO READ -  सकल जैन समाज महिला प्रकोष्ठ द्वारा वृद्धाश्रम में वृद्धजनों को भोजन कराया

ये भी पढ़े – विधायक सेवाभावी प्रकल्प योजना के तहत सेवाकार्य के लिए विद्यार्थियों को राशिवितरित

Shares
WhatsApp Group Join Now

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *